बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश

भोपाल (Bhopal)। अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम मंदिर (Ram temple ) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life consecration) के अवसर पर 22 जनवरी को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश (half day holiday) घोषित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार देर रात जारी आदेश किया है।


जारी आदेश के मुताबिक, 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को शासकीय कार्यालयों में आधे दिन 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा।

दरअसल, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सार्वजनिक जगहों के साथ ही मंदिरों में स्क्रीन लगा कर किया जाएगा। आधे दिन के अवकाश घोषित करने का उद्देश्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण लोग देख सकें। वहीं, मंदिरों और नदियों के घाट पर दीपदान होगा। वहीं, 21 जनवरी से 26 जनवरी तक सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी। वहीं, पंचायत स्तर पर रामचरित्र मानस, हनुमान चालीसा और रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।

Share:

Next Post

मप्रः 13 मंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

Fri Jan 19 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट (Dr. Mohan Yadav cabinet) के मंत्रियों को भोपाल में बंगले और मंत्रालय में ऑफिस अलॉटमेंट (Bungalow in Bhopal and office allotment in Mantralaya) का काम तेज हो गया है। शिवराज सरकार में डॉ. मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री रहते मंत्रालय के जिस ऑफिस में बैठते […]