इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

मप्र हाई कोर्ट ने की रेप के दोषी की सजा कम, कहा- बच्ची को जिंदा छोड़ दिया, काफी दयालु था

इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हाई कोर्ट (High Court) ने चार साल की बच्ची से रेप (rape) के एक दोषी को लेकर ऐसी टिप्पणी की है जो अब चर्चा में है. हाई कोर्ट की इंदौर (Indore) बेंच ने रेप के दोषी की उम्रकैद की सजा को घटाकर 20 साल करते हुए कहा कि उसने रेप के बाद बच्ची को जिंदा छोड़ दिया, ‘काफी दयालु’ था.


हाई कोर्ट के जस्टिस सुबोध अभ्यंकर और जस्टिस एसके सिंह ने दोषी के सजा को कम करते हुए अपने फैसले में कहा, “ऐसी परिस्थितियों में, इस न्यायालय को ट्रायल कोर्ट में पेश किए गए सबूत और दोषी के राक्षसी कृत्य पर सुनाए गए फैसले में कोई खामी नजर नहीं आ रही है.

फैसले में आगे कहा गया कि दोषी ने चार साल की बच्ची के साथ यह कृत्य किया जो एक महिला के गरिमा और सम्मान के खिलाफ है. 4 साल की बच्ची के साथ ऐसे अपराध के मामले की सुनवाई को ये कोर्ट उपयुक्त मामला नहीं मानती है.

जजमेंट में आगे कहा गया, हालांकि इस तथ्य पर विचार करते हुए कि अभियोजक ने रेप जैसे कृत्य के बाद बच्ची को जिंदा छोड़ दिया जो कि उसकी पर्याप्त दयालुता थी, इस वजह से अदालत का मत है कि उसके आजीवन कारावास को 20 साल के कठोरतम कारावास में बदला जा सकता है.

आगे कहा गया कि इसी वजह से इस आपराधिक अपील को आंशिक रूप से स्वीकार की जाती है और अपीलकर्ता को कानून के अनुसार 20 साल की अवधि तक सजा पूरी करनी पड़ेगी.

Share:

Next Post

खरगोन: कुत्ते ने 5 साल की मासूम को गर्दन पर बुरी तरह नोचा, अस्‍पताल में तोड़ा दम

Sun Oct 23 , 2022
खरगोन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में खरगोन (Khargone) में एक पांच साल की बच्ची पर खूंखार कुत्ते (Dog Attack) ने हमला बोल दिया, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. ये बच्ची पास की किराना दुकान पर जा रही थी इसी दौरान कुत्ते ने उसकी गर्दन दबोच (neck […]