बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र ने बनाया एक और नया रिकार्ड, पहले दिन सवा 10 लाख से अधिक बच्चों को लगे टीके

– 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को पहले दिन लगाए देश में सर्वाधिक कोविड टीके

भोपाल। देश के साथ सोमवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी टीनेजर्स को वैक्सीन लगाने का अभियान (Campaign to vaccinate teenagers) शुरू हुआ। मध्यप्रदेश ने देश में सर्वाधिक लक्षित समूह के बच्चों को कोविड वैक्सीन (Covid vaccine to children of the most targeted group) की पहली डोज लगाकर एक नया रिकार्ड बनाया। शाम तक 10 लाख 26 हजार 438 कोविड टीके लगाए गए। कुल लगाई गई वैक्सीन की डोज में अधिकांश 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे शामिल हैं।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सुबह भोपाल के सुभाष हायर सेकेंड्री स्कूल में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश में इस आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीका लगाने के लिए स्कूलों में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए बच्चों के आने का क्रम शाम तक जारी रहा।

एनएचएम एमडी प्रियंका दास ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण का पहला दिन सफल रहा है। बच्चों ने टीकाकरण में उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण दल के साथ प्रोटोकाल अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील पर प्रदेश के मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने भी अपने प्रभार के जिलों में बच्चों को वैक्सीन की डोज लगवाने में प्रेरक की भूमिका निभाई। साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जन-प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भूमिका अदा की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः पुलिस के कार्यों के प्रति जनता की संतुष्टि ही सरकार की प्राथमिकता: शिवराज

Tue Jan 4 , 2022
-मुख्यमंत्री ने की गृह और जेल विभाग की समीक्षा, कहा- कानून-व्यवस्था की स्थिति के आधार पर जिलों की रैंकिंग सुनिश्चित की जाए भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में कानून-व्यवस्था सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। पुलिस के कार्यों के प्रति जनता की संतुष्टि ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश […]