भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आईपीएल पर सट्टेबाजी कराता बदमाश धराया

  • पिपलानी पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी के कब्जे से नकदी,मोबाइल फोन जब्त

भोपाल। पिपलानी पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा बुक करते हुए पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने उनके पास से नकदी, मोबाइल फ ोन समेत लाखों रुपए के हिसाब का लेखा-जोखा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि भरत नगर में कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा बुक कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से अमन मूलचंदानी, क्षितिज रजानी, प्रशांत, विपुल शमाज़् और पंकज मुरानी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से 4020 रुपए नकदी, आठ मोबाइल फ ोन, कार और रजिस्टर बरामद किए। रजिस्टर में मिले तीन दिन के हिसाब किताब से पता चलता है कि उन्होंने अब तक करीब दो से तीन लाख रुपए का लेन-देन किया है। पकड़ा गया अमन मूलचंदानी पुणे में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था, लेकिन कोरोना के चलते वह भोपाल आ गया था। जबकि उसके साथी प्रायवेट का काम करते हैं। आरोपियों को पूर्व में कोई आपराधिक रिकार्ड होने की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

अगर खुले में शौच की तो रोको-टोको टीम बजा देगी सीटी

Thu Oct 1 , 2020
प्लास्टिक बैग्स का उपयोग करने पर भी कार्रवाई की जाएगी भोपाल। भोपाल में भी गांधी जयंती से रोको-टोको अभियान शुरू होने जा रहा है। इसमें खुले में शौच करने वालों को वहीं टोक कर ऐसा करने से मना किया जाएगा। सीटी बजाकर खुले में शौच और यूरिन करने से रोका जाएगा। दुकानदारों को शपथ दिलायी […]