बड़ी खबर

MP-MLA अब चुनाव में कर सकेंगे ज्यादा खर्च, EC ने बढ़ाई चुनावी खर्च सीमा

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election) में उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा 70 लाख रुपये से बढ़ाकर 95 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं विधान सभा चुनाव (Assembly Election) में ये सीमा 28 लाख रुपये की जगह 40 लाख रुपये होगी. चुनाव आयोग ने कहा कि चुनावी खर्च की नई सीमा (Election Expenditure New Limit) आगामी सभी चुनावों में लागू होगी.

लोक सभा चुनाव में उम्मीदवार खर्च कर सकेंगे इतने रुपये
बता दें कि चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च बढ़ाने का फैसला चुनाव आयोग की सिफारिश के आधार किया गया है. लोक सभा चुनावों के लिए संशोधित खर्च सीमा अब बड़े राज्यों के लिए 95 लाख रुपये और छोटे राज्यों के लिए 75 लाख रुपये होगी. पहले ये सीमा बड़े राज्यों के लिए 70 लाख रुपये और छोटे राज्यों के लिए 54 लाख रुपये थी.


विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार खर्च कर सकेंगे इतने रुपये
विधान सभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के लिए संशोधित चुनाव खर्च की सीमा बड़े राज्यों के लिए 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं छोटे राज्यों में उम्मीदवार अब 20 लाख रुपये की जगह पर अधिकतम 28 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे.

इन राज्यों में जल्द होंगे विधान सभा चुनाव
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में उम्मीदवार अब नई सीमा के तहत चुनावी खर्च कर सकेंगे. इन पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग जल्द चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.

Share:

Next Post

बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन पर PM मोदी ने कही बड़ी बात, जानें ओमिक्रॉन पर क्‍या बोले

Fri Jan 7 , 2022
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता के चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के दूसरे कैंपस का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कोरोना महामारी और हाल ही में शुरू हुए बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन पर भी बात की. मोदी ने कहा कि केवल 5 दिनों के अंदर में बच्‍चों का रिकॉर्ड वैक्‍सीनेशन हुआ है. […]