भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में 5 लाख से अधिक युवा होंगे लाभान्वित

-मुख्यमंत्री ने की 25 फरवरी को शहडोल में आयोजित समारोह की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh) आगामी 25 फरवरी को शहडोल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह (state level Employment Day celebrations) में ऋण वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान पांच लाख से अधिक हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना आदि में राशि का वितरण करेंगे। शहडोल जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार शाम को अपने निवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह, सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं उद्यम पी. नरहरि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा कमिश्नर एवं कलेक्टर शहडोल से भी 25 फरवरी को आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं की जा रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।

सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम
शहडोल के साथ ही 25 फरवरी को सभी जिलों में रोजगार दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण भी सभी जिलों में करने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री चौहान झाबुआ, सीधी और भिण्ड जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। साथ ही स्व-सहायता समूहों द्वारा “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में निर्मित हल्दी उत्पाद का अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे।

शहडोल में होंगे अनेक लोकार्पण
मुख्यमंत्री शहडोल में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें विभिन्न कन्या शिक्षा परिसर भी शामिल हैं। शहडोल में बिरसा मुण्डा शासकीय मेडिकल कॉलेज के प्रतीकात्मक लोकार्पण एवं अन्य लोकार्पण कार्यक्रमों में विद्यार्थियों सहित आमजन की भागीदारी भी होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः केन्द्रीय मंत्री गडकरी 24 को करेंगे 6 हजार करोड़ से अधिक की सड़कों को शिलान्यास

Tue Feb 22 , 2022
– मुख्यमंत्री ने की शिलान्यास समारोह की तैयारियों की जानकारी, कहा- मालवा क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) आगामी 24 फरवरी को उज्जैन में 6 हजार 247 करोड़ रुपये की 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों से प्रदेश के […]