मध्‍यप्रदेश

MP: तीन हजार की घूस लेते हुए पंचायत सचिव गिरफ्तार

सागर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) के बंडा जनपद पंचायत (Banda District Panchayat) अंतर्गत ग्राम पंचायत हनोता पटकुई (Gram Panchayat Hanota Patkui) के सचिव को सागर लोकायुक्त (Sagar Lokayukta) ने तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव ने आवेदक की मां के नाम कपिल धारा कूप की किस्त डालने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार आवेदक चंद्रकुमार अहिरवार निवासी पटकुई हनोता ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि मां के नाम पर कपिलधारा कूप स्वीकृत है। स्वीकृत कूप की किस्त डलवाने के एवज में पटकुई हनौता ग्राम पंचायत सचिव देवी सिंह यादव पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने जांच शुरू की।


जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद दोपहर को लोकायुक्त की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम पटकुई हनोता पहुंची और शिकायतकर्ता को रिश्वत के तीन हजार रुपये लेकर भेजा। जैसे ही पंचायत सचिव ने रिश्वत ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे पंचायत भवन के पास से हिरासत में ले लिया। सचिव यादव पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Share:

Next Post

निगम द्वारा खतरनाक मकान पर रिमूव्हल कार्यवाही

Thu Jun 15 , 2023
इंदौर, विजय मोदी। आयुक्त हर्षिका सिंह (Commissioner Harshika Singh) द्वारा नगर निगम इंदौर द्वारा सर्वे में चिंहाकित जर्जर एवं खतरनाक मकान पर रिमूव्हल कार्यवाही के क्रम में झोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 58 में 23 जूना पीठा स्थित नीमा पंच धर्मशाला का 40 बाय 100 साईज का जी प्लस 1 का जर्जर व खतरनाक मकान […]