देश मध्‍यप्रदेश

MP: राहुल गांधी करेंगे महाकाल के दर्शन, CM मोहन यादव बोले- ‘उन्हें पश्चाताप करना चाहिए कि…’

उज्जैन: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जनता का ध्यान खींचने के लिए पूरी मेहनत कर रही है. इसी कड़ी में राहुल गांधी यात्रा लेकर मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की न्याय यात्रा का चौथा दिन है और आज राहुल गांधी उज्जैन (Ujjain) में महाकाल (Mahakal) मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि वह राहुल गांधी को इसकी शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही उन्हें इस बात का पश्चाताप भी कर लेना चाहिए कि भगवान राम के मंदिर का न्योता उनकी पार्टी ने ठुकरा दिया था. सीएम यादव ने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी को जनता से माफी भी मांगनी चाहिए.


सीएम यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा जिस भाव से कर रहे हैं, वह कभी फलिभूत नहीं होगी. जिस पार्टी ने जीवन भर अन्याय किया है, उसकी न्याय यात्रा सफल नहीं हो सकती. सीएम मोहन ने आगे कहा कि राहुल गांधी की यात्रा देख कर लोग पूछते हैं कि अपने कार्यकाल में किए गए अपराधों की माफी कब मांगेंगे.

गौरतलब है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश में आज चौथा दिन है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज उज्जैन पहुंचेगी. राहुल गांधी सबसे पहले उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद महाकाल से देवास गेट तक रोड शो होगा. राहुल गांधी के उज्जैन आगमन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली है.

Share:

Next Post

Lok Sabha Elections: प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत समेत मैदान में होंगे ये दिग्गज, जानें इस लिस्ट में कितने नाम

Tue Mar 5 , 2024
नई दिल्ली: पिछले दो आम चुनाव में करारी शिकस्त का सामना कर चुकी कांग्रेस इस बार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है. ऐसे में पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. पार्टी इस संबंध में गुरुवार (7 मार्च) को होने वाली बैठक में […]