देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: वनाधिकार अधिनियम में जनजातीय भाई-बहनों को सौंपे जाएंगे अधिकार

जनजातीय गौरव सप्ताह का समापन सम्मेलन 22 को मंडला में, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मंडला में आयोजित जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन सम्मेलन में वनाधिकार अधिनियम में जनजातीय भाई-बहनों (tribal brothers and sisters) को सामुदायिक वन अधिकार (Forest Rights Act) प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, पट्टा वितरण और वनाधिकार अधिनियम में वनों में रहने का अधिकार भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण और विकास के लिए राज्य सरकार ने जो कहा वह क्रियान्वित हो रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान आगामी 22 नवंबर को मंडला में आयोजित जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन सम्मेलन के संबंध में आयोजित बैठक को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शुक्रवार को अपने निवास से समापन सम्मेलन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।


इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन और हितलाभ का वितरण जल्द सुनिश्चित किया जा रहा है। जनजातीय गौरव सप्ताह, जनजातियों में जागरूकता लाने और उनकी जिंदगी बदलने का एक अभियान है। अतः क्षेत्र के जनजातीय भाई बहन, मंडला में आयोजित कार्यक्रम में बातचीत के लिए अधिक से अधिक संख्या में आएं।

समापन सम्मेलन में होंगे अनेक कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चौहान गौरव सप्ताह के समापन सम्मेलन में गोंड राजवंश के ध्वज स्थल पर पुष्प अर्पित करेंगे। कार्यक्रम मंडला के रामनगर में होगा, जिसमें मंडला की सभी प्रमुख जनजातियाँ जैसे गौंड, बैगा आदि सम्मिलित होंगी। कार्यक्रम में जनजातीय जीवन संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी, “एक जिला-एक उत्पाद” में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा कोदो- कुटकी के उत्पाद का प्रदर्शन और गोंडी पेंटिंग तथा स्थानीय कलाकारों के द्वारा जनजातीय जीवन को प्रदर्शित करती चित्रकला प्रदर्शित की जाएगी।

विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन सम्मेलन में 318 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमि-पूजन तथा 26 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही 6 गांवों के 148 बैगा परिवारों को पट्टा वितरण, वनाधिकार अधिनियम में 123 ग्रामों को 11 हजार 310 हेक्टेयर के सामुदायिक वन अधिकार-पत्र का वितरण और जनजातीय भाई-बहनों को अन्य अधिकार प्रदत्त किए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान जनजातीय महिला स्व-सहायता समूहों को 10 करोड़ रुपये का ऋण वितरण और 5 हजार जनजातीय परिवारों को बांस के पौधों का वितरण करेंगे।

समग्र योजना का होगा शुभांरभ
मुख्यमंत्री द्वारा मंडला जिले के समस्त बैगा परिवारों का घर-घर सर्वे कर शासन की समस्त योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किए जाने की समग्र योजना “बेसिक एमिनिटी इंक्लूजन बाय गवर्मेंट एजेंसी” का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान बैगा संस्कृति पर आधारित पुस्तक का विमोचन करेंगे और राशन आपके गाँव योजना में 25 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

गुलाम कश्मीर से अवैध कब्जा हटाए पाकिस्तान

Sat Nov 20 , 2021
– प्रमोद भार्गव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को ललकारते हुए, उसे गुलाम कश्मीर से अपना अवैध कब्जा तत्काल हटा लेने की चेतावनी दी है। न्यूयॉर्क में आयोजित बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई मिशन में काउंसलर डॉ. काजल भट्ट ने कहा कि ‘मैं […]