बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: देवास में एक ही परिवार से 5 लोगों के मिले कंकाल , 2 महीने से थे लापता

देवास। मध्‍य प्रदेश(MP) में देवास(Dewas) जिले से नरसंहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस को एक खेत से एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल (Skeletons of 5 people) मिले है. बता दें कि आदिवासी परिवार(tribal family) के ये पांचों लोग करीब 2 महीने से लापता बताए जा रहे थे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. कंकाल में एक महिला समेत उसकी 21 व 14 साल की दो बेटियां है. वहीं 14-15 साल के दो भाई-बहन है.

प्राथमिक जांच में 4 से 5 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. देवास ग्रामीण एडिशनल एसपी (Dewas Rural Additional SP) सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए 5 टीमें बनाई थी. जो खंडवा, होशंगाबाद समेत कई जिलों में जांच कर रही थीं. मृतक परिवार के 21 साल की एक युवती रुपाली के मोबाइल का भी लगातार लोकेशन ट्रेस कर रहे थे. जिसकी आखिरी लोकेशन चोरल डैम पर आया थी.



देवास से एडिशनल एसपी ने बताया कि लापता आदिवासी परिवार के पांचों लोगों के कंकाल खेत में 8 फीट गहरे गड्ढे में से निकाले गए है. यह शव नेमावर मेला रोड पर एक खेत में दफनाए गए थे. परिवार की गुमशुदगी को लेकर पुलिस ने कई प्रयास किए लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पाया. इन पांच लोगों का पता बताने वालों को पुलिस ने बाकायदा इनाम भी घोषित किया था.

आदिवासी परिवार के यह पांचों लोग करीब 2 महीने से लापता (missing for 2 months) थे. कंकाल में एक महिला, उसकी 21 व 14 साल की दो बेटियां और 14-15 साल के दो भाई-बहन हैं. पुलिस ने कहा है कि हमारी कोशिशों से ही यह हत्याकांड उजागर हुआ है.

Share:

Next Post

वकीलों के बीच पीने के पानी को लेकर आई समस्‍या पर सांसद हेमामालिनी की ये आई प्रतिक्रिया

Wed Jun 30 , 2021
लखनऊ । प्रख्यात सिने अभिनेत्री (Hema Malini) एवं मथुरा जिले की सांसद ( Mathura MP) हेमा मालिनी वकीलों (Lawyers) के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनने पहुंची और कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) से बचाव के लिए उन्‍हें तमाम सलाह दे गईं । वे शहर के राधा अशोक होटल में आयोजित सरकारी […]