देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

मप्रः कुछ-एक नेता बिकाऊ हो सकते हैं लेकिन जनता बेहद ईमानदार हैः कमलनाथ

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव प्रचार समाप्ति के अंतिम दिन खंडवा लोकसभा क्षेत्र की सनावद में आम सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज इस सभा में उपस्थित भारी जनसमूह देखकर मैं दावे से कह सकता हूं कि भाजपा यह जान ले, कुछ नेता बिकाऊ हो सकते हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता कभी बिकाऊ नहीं हो सकती है और बड़वाह की इस ईमानदार जनता को कभी कोई खरीद नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि एक बिक गया लेकिन यहां की जनता बेहद ईमानदार है और वो भाजपा की इस बिकाऊ राजनीति का बदला जरूर लेगी।

कमलनाथ ने कहा कि मप्र में आज किसान परेशान है, उसे खाद नहीं मिल रही, वह न्याय मांग रहा है और हमारे शिवराज जी ढोलकी बजा रहे हैं। मुझे आज दुख होता है कि शिवराज जी को किसानों का दर्द दिखाई नहीं देता, उनकी आंख-कान सब बंद हैं और सिर्फ़ मुंह चलता है। आज भी वो झूठी घोषणाएं करने में लगे हैं। पिछले 15 वर्ष में उन्होंने 22 हज़ार झूठी घोषणाएं कर दी। शिवराज जी की घोषणाओं व झूठ की तो यह स्थिति है कि जहां नदी नहीं होता, वहां भी वह पुल की घोषणा कर देते हैं। लेकिन शिवराज जी यह ध्यान रखना कि अब बहुत झूठ हो गया, बहुत झूठी घोषणाएं कर लीं, अब जनता हिसाब चुकता करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश आपको जान चुका है, आपके झूठ को पहचान चुका है, 2 नवंबर के बाद आपकी यह कुर्सी नहीं बचेगी। आपके झूठ का और झूठी घोषणाओं का घड़ा अब भर चुका है। आज महंगाई चरम पर है, किसान परेशान है, जनता आपके और मोदी जी के कानों में घंटी बजायेगी, जो धोखा आपने जनता को दिया है, उसका हिसाब वो चुकता करेगी।

कमलाथ ने कहा कि हम चाहते थे कि प्रदेश में निवेश आए, खंडवा क्षेत्र में मिर्ची के कारखाने लगे, कपास के कारखाने लगे, एक विश्वास का माहौल बने लेकिन शिवराज जी ने प्रदेश की पहचान माफिया, मिलावटखोरों व भ्रष्टाचार से बना रखी थी इसलिए प्रदेश में निवेश नहीं आता था। मैंने प्रदेश की नई पहचान बनाने का काम किया, माफिया मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की क्योंकि सब जानते थे कमलनाथ को कोई दबा नहीं सकता, पटा नहीं सकता है।

उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों की है। आज उनका भविष्य अंधेरे में है, वह रोजगार को लेकर दर-दर भटक रहा हैं, यही युवा प्रदेश का नव निर्माण करेंगे लेकिन शिवराज सरकार ने उन्हें रोजगार के नाम पर ठगा है। आज ये लोग दो करोड़ रोजगार की, किसानों की आय दोगुनी की, हर खाते में 15 लाख की बात यह नहीं करते।

उन्होंने कहा कि आज किसानों को बीज-खाद समय पर नहीं मिल पा रहा है, बिजली महंगी हो चुकी है, पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम आसमान को छू रहे हैं, महंगाई चरम पर है लेकिन आज यह उस पर भी बात नहीं करते हैं। आप सब जानते हैं कि 15 वर्ष बाद हमारी सरकार आयी। शिवराज जी ने हमें कैसा प्रदेश सौंपा, जो किसानों की आत्महत्या में, महिलाओं पर अत्याचार में, बेरोजगारी में, भ्रष्टाचार में, देश में नंबर वन था। आज के बाद यह मंच-झंडे-पोस्टर-बैनर नहीं रहेंगे लेकिन रहेगा तो हमारा किसान, नौजवान, गरीब और हमारी माता बहनें, जिनको शिवराज सरकार ने 17 वर्षों में झूठ बोलकर ठगा है। 30 तारीख को जनता कांग्रेस का बटन दबाकर उनसे हुई वादाखिलाफी और धोखे का बदला हर हाल में लेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना के 20 नये मामले, दस स्वस्थ हुए, 16 दिन बाद एक की मौत

Thu Oct 28 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 20 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दस मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या […]