मध्‍यप्रदेश

MP: खुदाई में मिली तांडव करते हुए शिव की प्रतिमा, पहले भी मिले थे मूर्तियां और मंदिर

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore district of Madhya Pradesh) में जावर तहसील के ग्राम देवबड़ला (Devbadla village of Jawar tehsil) में पिछले कई साल से निरन्तर खुदाई चल रही है। यहां जमीन में हजार साल पहले परमार कालीन अनेक मंदिर निकल रहे हैं, जिन्हें निरन्तर खुदाई (continuous digging) करते हुए वापस इन पत्थरों के सहारे ही खड़ा किया जा रहा है। चार मंदिरों के बाद इस पांचवे मंदिर के लिए चल रही खुदाई में यहां एक आकर्षक नटराज शिव की प्रतिमा (Attractive Nataraja Shiva Statue) निकली है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगत और कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी (Onkar Singh Bhagat and Kunwar Vijender Singh Bhati) ने बताया, अभी तक की खुदाई में चार मंदिर मिल चुके हैं। अब यहां 5वां मंदिर का कुछ हिस्सा सामने आया है। मलबा हटाने के दौरान 11वीं सदी की परमार कालीन ब्लैक स्टोन की नटराज प्रतिमा मिली है। इस प्रतिमा में शिव जी तांडव करते हुए दिख रहे हैं।


बता दें कि प्रतिमा में छह भुजाएं हैं, इस प्रतिमा में दोनों तरफ खंभे, नटराज रूप में शिव के छह हाथ हैं, जिनमें शंख, त्रिशूल, डमरु आदि नजर आ रहे हैं। साथ ही मृदंग और ढोल बजाते हुए दो और देवों की प्रतिकृति बनी है। ये प्रतिमा काले पत्थर की है, पहले भी यहां पर विष्णु जी, दुर्गा जी, बाराह अवतार, नेवज मैया शिवलिंग जैसी अनेक प्रतिमाएं प्राप्त हुई हैं। इन सभी प्रतिमाओं को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

Share:

Next Post

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

Sun Nov 20 , 2022
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) नाना बन गए हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने जुडवा बच्चों (twins) को जन्म दिया है। अंबानी परिवार की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, दोनों बच्चे स्वस्थ्य हैं। इन बच्चों का नामकरण (baby naming) […]