देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: 24 घंटे में भोपाल, इंदौर सहित कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) के कई जिलों में इस समय घने बादल छाए हुए हैं जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ भोपाल, होंशगाबाद और इंदौर सहित कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। यहां तक कि कई स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली (Thunderstorms and lightning) गिरने की भी है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 17 और 18 मई को भी मौसम का मिजाज जस का तस बना रहेगा। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग (weather department) के अनुसार अरब साहर में बनने वाला ताउ ते तूफान आज यानि रविवार को गुजरात के तट पर टकरा सकता है। जिसके कारण अगले 72 घंटे मौसम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। 18-19 मई को मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं।



बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल सहित इंदौर, होशंगाबाद व उज्जैन संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही जबलपुर, गुना, ग्वालियर शिवपुरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह और टीकमगढ़ में बरसात होगी। मध्य प्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मानसून शुरू हो सकता है। मानसून के चार महीनों में इंदौर संभाग में अधिक बारिश होने की आशंका है।

Share:

Next Post

बंगाल के अस्पताल ने जारी किया मृत्यु प्रमाण पत्र, बेड पर जिंदा मिला कोरोना मरीज

Sun May 16 , 2021
कोलकाता। कोरोना के इस समय में अस्पतालों की लापरवाही के काफी मामले सामने आए है। ऐसा ही एक अजीब मामला पश्चिम बंगाल का है। यहां के नदिया जिले स्थित  नेताजी सुभाष सेनेटोरियम कोविड अस्पताल ने शनिवार को एक कोरोना मरीज को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिय। लेकिन जैसे ही श्मशान के कर्मचारी अंतिम संस्कार […]