मध्‍यप्रदेश

MP: दिवंगत दादा की इच्छा पूरी करने उड़ा दिए लाखों रूपये, दो भाईयों ने हेलीकॉप्टर से निकाली बारात

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में दो चचेरे भाइयों की शादी उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब उन्होंने अपने दिवंगत दादा की इच्छा पूरी करने के लिए बारात हेलीकॉप्टर (Helicopter) से निकाली. भोपाल के कुराना गांव के रहने वाले दो चचेरे भाई हेम मंडलोई और यश मंडलोई अपनी बारात लेकर शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचे, जो भोपाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर है.

हेलीकॉप्टर जैसे ही दूल्हों के घर पहुंचा तो इस अनोखी बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. दूल्हों ने मीडिया को बताया, ‘यह हमारे दिवंगत दादा की इच्छा थी कि उनके पोते उनकी शादी की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाएं और दुल्हनों को इसमें लेकर आएं. हालांकि ,आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दादाजी के सपने को हमारे पिताओं ने पूरा किया.’


‘हम अपने बच्चों की बारात भी हेलीकॉप्टर पर ले जाएंगे’
उन्होंने कहा, ‘अब यह हमारे परिवार की एक परंपरा बन गई है. हम इस परंपरा को जारी रखने के लिए भविष्य में अपने बच्चों के लिए भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करेंगे.’ इस मौके पर परिजन काफी खुश नजर आए. बहरहाल, यह पहली बार नहीं है कि मंडलोई परिवार ने बारात के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया हो. इससे पहले, जब परिवार के पहले बेटे की शादी हुई थी, उस वक्त भी एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया था.

हेलीकॉप्टर के लिए खर्च करते हैं 5 से 6 लाख रुपये
परिवार के सबसे बड़े बेटे देवेंद्र मंडलोई परिवार के पहले व्यक्ति रहे हैं, जिनकी बारात 2014 में हेलीकॉप्टर से निकाली गई थी. उस समय उनकी बारात शाजापुर जिले के मटाना गांव ले जाई गई थी. मंडलोई परिवार का मुख्य व्यवसाय कृषि है. परिवार वालों के मुताबिक, एक बार में एक हेलीकॉप्टर किराए पर लेने में करीब 5 से 6 लाख रुपए का खर्च आता है.

Share:

Next Post

कोरोना महामारी में इस्तेमाल हुए आरोग्य सेतु का कहां गया डाटा ? सरकार ने दिया ये जवाब

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कोरोना महामारी (corona Epidemic) के दौरान संक्रमितों के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन (Aarogya Setu Mobile Application) की शुरुआत की गई थी. अब केंद्र सरकार (Central government) ने बुधवार को संसद में बताया कि इस ऐप के माध्यम से इकट्ठा किए गए सभी संपर्क […]