चुनाव 2024 देश मध्‍यप्रदेश

MP: चुनाव ड्यूटी पर दो कर्मियों की मौत, बैतूल में पीठासीन अधिकारी को आया हार्ट अटैक

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान हो रहा है। मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर चुनाव आयोग ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 230 विधानसभा (230 assembly) के लिए शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान होगा. चुनवा आयोग के अनुसार सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा. जबकि तीन विधानसभा सीटों पर 7 से 3 बजे तक ही मतदान हो सकेगा. मतदान के काम में लगे दो चुनाव कर्मियों की मौत हो गई है।

चुनाव आयोग के अनुसार 42 हजार हजार मतदान कर्मी अपने स्थानों पर पहुंच गए है. मध्य प्रदेश में कुल 5 करोड़ 60 लाख 521 मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 साल के मतदाता की संख्या 22 लाख 34 हजार 831 हैं. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 2533 उमीदवार सियासत के मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


दो मतदान कर्मियों की मौत
चुनाव आयोग की तरफ से पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में मतदाता पर्ची बांटने का काम पूरा हो गया है. 2 लाख 58 हजार 504 कर्मचारियों के द्वारा मतदान करवाया जा रहा हैं. 152 जनरल ऑब्जर्वर हैं. गुरुवार (15 नवंबर) को एक दुखद घटना हुई, जब बैतूल में चुनाव के काम में लगे एक पीठासीन अधिकारी की ह्रदयाघात से मृत्यु हो गई, जबकि टीकमगढ़ में भी एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई।

‘सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त’
चुनाव आयोग ने बताया कि प्रदेश में 1732 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. शांति पूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था होगी. चुनाव आयोग के अफसरों ने बताया कि भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, जिसमें 841 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम लगाई गई है. 160 मतदान केंद्र को महिलाओं के द्वारा संचालित किया जाएगा. 183 दिव्यांग पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जबकि 3000 आदर्श मतदान केन्द्र हैं. जिन पर खासी साज सज्जा की गई है. 29000 विधानसभा में दो बेलिट यूनिट होगी।

‘3 हजार से अधिक शिकायतें’
विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचान आयोग ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि आदर्श आचार संहिता के बाद से अब तक 3 हजार 993 शिकायतें अभी तक प्राप्त हुई हैं, सभी पर कार्रवाई की गई हैं. जबकि पेड न्यूज के 80 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. चुनाव के लिए 971 को मीडिया पास जारी किए गए हैं।

Share:

Next Post

J&K: 30 साल से सेना के लिए ‘सिरदर्द’ बने बशीर सहित मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Fri Nov 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय सेना (Indian Army) को गुरुवार को जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) के उरी सेक्‍टर में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी (major success against terrorists ) मिली. सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन काली (Security forces launched Operation Kali) के तहत आतंकी बशीर अहमद मलिक (Terrorist Bashir Ahmed Malik) को मार गिराया. उसका साथी […]