भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र मौसम: बादल छटने से बड़ा दिन का तापमान

भोपाल। पाकिस्तान और राजस्थान पर बने वेदर सिस्टम के कमजोर पडऩे पर बुधवार से राजधानी सहित प्रदेश में मौसम अब साफ हो गया है। राजधानी भोपाल में आसमान से बादल पूरी तरह से साफ हो चुके है और सुबह से मौसम पूरी तरह से खुला हुआ है। बादलों के छंटने से जहां दिन के तापमान में इजाफा हुआ है। लेकिन रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज होने लगेगी। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिन बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने से शुक्रवार से मध्य प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू होने के आसार है। रुक-रुक कर बरसात होने का सिलसिला प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तीन-चार दिन तक जारी रह सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-काश्मीर पर सक्रिय है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त अरब सागर से गुजरात और राजस्थान पर बने चक्रवात से होकर एक ट्रफ (द्रोणिका लाइन) पंजाब तक बना हुआ है। इस वजह से पिछले तीन दिनों से मप्र में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। हालांकि पाकिस्तान पर बना सिस्टम और राजस्थान पर बना चक्रवात अब कमजोर पड़ गया है। इससे बुधवार से मौसम साफ होने लगेगा। धूप निकलने से दिन के तापमान में इजाफा होगा। रात का तापमान धीरे-धीरे कम होने लगेगा। उधर, सात जनवरी को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से शुक्रवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज गड़बड़ होने लगेगा। बादल छाएंगे और प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुककर बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। इस तरह की स्थिति 10-11 जनवरी तक बनी रह सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं झमाझम बारिश भी हो सकती है।
इन जिलों में बारिश की संभावना 
मौसम विभाग के पुर्वानुमान अनुसार प्रदेश के शहडोल, सीधी, अनूपपुर, उमरिया जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारे पडऩे की संभावना है। इसके अलावा चंबल संभाग के जिलों में तथा ग्वालियर, दतिया, गुना रतलाम, उज्जैन, शाजपुर, सीहोर, भोपाल एवं राजगढ़ जिलों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। ग्वालियर, गुना, शाजापुर एवं उज्जैन में कोहरा रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे इंदौर संभाग के  जिलों में सामान्य से काफी अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से विशेष रुप से अधिक रहे। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस मंडला और खरगौन में दर्ज किया गया।

 

Share:

Next Post

जानिए कैसे लॉटरी विजेता € 11 मिलियन पुरस्कार जीतकर भी नहीं जीत पाया

Wed Jan 6 , 2021
जर्मनी। जर्मनी का ये एक ऐसा सबसे बड़ा पुरस्कार माना जा रहा है ,जिसका अभी तक दावा ही नहीं किया गया ,रिपोर्ट्स की माने तो विजेता अपना इनाम लेने ही नहीं पहुंचा जबकि उसके लिए तीन साल इंतज़ार किया गया वहां के नियमो के हिसाब से और साथ ही जीतने वाले की खोज भी की […]