खेल

बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल को मिली हरी झंडी

मुंबई। बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल (Women’s IPL) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ((Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ) के सामान्य निकाय द्वारा मंगलवार को मुंबई में 91वीं वार्षिक आम बैठक में मंजूरी दी गई है।

बोर्ड द्वारा जारी एक आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति में, महिला आईपीएल पर आधिकारिक मुहर लगी। विज्ञप्ति में कहा गया, “सामान्य निकाय ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग आयोजित करने की मंजूरी दे दी है।”


महिला आईपीएल के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन संस्करण में पांच टीमें होंगी और इसका आयोजन मार्च 2023 में पुरुषों के आईपीएल की शुरुआत से पहले किया जाएगा।

टूर्नामेंट में 20 लीग मैच होंगे जिनमें टीमें एक-दूसरे से दो बार खेलेंगी। टेबल टॉपर्स को फाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। प्रत्येक टीम के अंतिम एकादश में पांच से अधिक विदेशी क्रिकेटर नहीं हो सकते हैं।

बता दें कि भारत में खेल के विकास के साथ महिलाओं के लिए आईपीएल की मांग तेज हो गई है। डब्ल्यूबीबीएल 2016 से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, जबकि हंड्रेड को पिछले साल यूके में पेश किया गया था। पाकिस्तान ने अगले साल के लिए भी महिला लीग की भी घोषणा की है।

वार्षिक आम बैठक के दौरान, 2023-2027 के लिए सीनियर मेन्स फ्यूचर टूर प्रोग्राम और 2022-2025 के लिए सीनियर वूमेन फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स को जनरल बॉडी द्वारा अनुमोदित किया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ 2022 टी20 विश्व कप की पहली हैट्रिक ली

Wed Oct 19 , 2022
जिलॉन्ग। यूएई (UAE) के लेग स्पिनर (leg spinner ) कार्तिक मयप्पन (karthik meiyappan) ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ (against Sri Lanka) 2022 टी20 विश्व कप (2022 T20 World Cup) की पहली हैट्रिक (first hat-trick) ली। मयप्पन ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे को कैच कराकर पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने […]