देश व्‍यापार

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने खरीदी Addverb Technologies

नई दिल्‍ली। एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडसस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) बड़े से बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटते हैं यही वजह आज पूरे पूरे एशिया में बादशाह बने हुए हैं। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने एक बड़ा सौदा किया है। रिलायंस रिटेल ने एडवर्ब टेक्नोलॉजीज (Addverb Technologies) कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है।



रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल ने इस कंपनी में 54 फीसदी हिस्सेदारी अपने नाम कर ली है। एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के सीईओ के द्वारा इस सौदे की पुष्टि की गई। सीईओ की ओर से बताया गया कि रिलायंस रिटेल और एडवर्ब के बीच ये सौदा पूरे 13.2 करोड़ डॉलर में हुआ है। इसके तहत रिलायंस रिटेल ने कंपनी में 54 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

बताया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इन रोबोट्स के जरिए 5जी से जुड़े एक्सपेरिमेंट भी करेगी। एडवर्ब के डायनेमो 200 रोबोट्स का पहले से ही जामनगर रिफाइनरी में इंट्रा-लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन में इस्तेमाल हो रहा है। ये सारे रोबोट्स 5जी से जुड़े हुए हैं और इन्हें अहमदाबाद स्थित रिमोट सर्वर से कंट्रोल किया जाता है इसके लिए एडवर्ब के फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम लीजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 1 टन पेलोड कैपेसिटी वाले डायनेमो रोबोट्स का इस्तेमाल बैगिंग लाइन ऑटोमेशन में किया जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा हिस्सेदारी खरीदे जाने के बाद स्टार्टअप कंपनी ने कहा था कि इस डील से उसे अमेरिका और यूरोप के बाजार में उतरने में मदद मिलने वाली है।

विदित हो कि हाल ही में एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडसस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 10 करोड़ पाउंड यानी 10 अरब रुपये का सोडियम खरीदा है। उनके इस फैसले से हैरानी इसलिए हो रही है क्योंकि आज के समय में स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक सबमें लीथियम आयन बैटरी का उपयोग हो रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने इंग्लैंड में सोडियम बैटरी बनाने में निवेश करने का फैसला किया है और इसी कदम के तहत उन्होंने यह बड़ी खरीद की है। गौरतलब है कि रिलायंस चेयरमैन अपने दूरगामी फैसलों के लिए जाने जाते हैं और इस फैसले को उसका बड़ा कदम माना जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी अपने पावर स्टोरेज गीगाफैक्ट्री के लिए सोडियम को लिथियम से बेहतर विकल्प मान रहे हैं।

Share:

Next Post

फेसबुक पर हुई महिला की तहसीलदार से दोस्‍ती, लेकिन हो गया मर्डर, दो गिरफ्तार

Mon Feb 21 , 2022
लखनऊ । उत्‍तरप्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के PGI थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस जांच में पता चला कि शव महिला कांस्टेबल रुचि सिंह (dead body female constable ruchi singh) का है। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। खबरों के अनुसार उत्‍तरप्रदेश के […]