बड़ी खबर व्‍यापार

मुकेश अंबानी की रिलायंस ने इस कंपनी के साथ किया 950 करोड़ का सौदा, खरीद ली 89 प्रतिशत हिस्सेदारी


नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और कंपनी के साथ बड़ा सौदा किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने डुंजो, जिवाम और अमांटे के बाद ऑनलाइन लॉन्जरी रिटेलर क्लोविया में हिस्सेदारी खरीदी है। ये पूरा सौदा 950 करोड़ रुपये में हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस सौदे के तहत रिलायंस रिटेल ने क्लोविया में 89 फीसद हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि इस सौदे में प्राथमिक निवेश और द्वितीयक शेयर बिक्री शामिल है। क्लोविया की संस्थापक टीम और प्रबंधन कंपनी की बाकी बची हिस्सेदारी का मालिक रहेगा। गौरतलब है कि पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी द्वारा साल 2013 में क्लोविया की शुरुआत की गई थी। क्लोविया 3,500 से अधिक उत्पाद शैलियों की पेशकश करती है।


रिलायंस और क्लोविया के बीच हुई इस डील को लेकर रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम अपने पोर्टफोलियो में स्टाइल, गुणवत्ता और डिजाइन आधारित इंटिमेट वियर ब्रांड क्लोविया को शामिल करते हुए बेहद उत्साहित हैं। हम व्यवसाय को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्लोविया में मजबूत प्रबंधन टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। वहीं क्लोविया के संस्थापक और सीईओ पंकज वर्मानी ने कहा कि क्लोविया के रिलायंस रिटेल परिवार का हिस्सा बनने पर हमें बेहद खुशी हो रही है। इस साझेदारी से हम अपने ब्रांड को अधिक जगहों तक पहुंचा पाएंगे।

Share:

Next Post

यूक्रेनी प्रशासन का दावा- मैरियूपोल से महिलाओं-बच्चों समेत हजारों लोगों को बंधक बनाकर हमलावर फौजी ले गए साथ

Mon Mar 21 , 2022
मैरियूपोल/कीव। मैरियूपोल के स्थानीय प्रशासन ने दावा किया है कि रूसी फौजी अपने साथ हजारों महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को बंधक बनाकर जबरन रूस ले गए हैं। दूसरी तरफ रूसी सेना ने बड़ी संख्या में लोगों को युद्धक्षेत्र से बचाकर रूस में शरण देने का दावा किया है। मैरियूपोल नगर परिषद ने टेलीग्राम चैनल पर […]