बड़ी खबर

मुंबई फोन डेटा लीक मामला, CBI डायरेक्टर सुबोध जायसवाल को भेजा समन, पेश होने के निर्देश

मुंबई: फोन टैपिंग डेटा लीक मामल (phone tapping data leak case) सीबीआई प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल (CBI chief Subodh Kumar Jaiswal) को मुंबई पुलिस की साइबर सेल (Cyber ​​Cell of Mumbai Police) ने तलब किया है. पुलिस (police) ने उन्हें महाराष्ट्र के (Maharashtra)  खुफिया विभाग के तबादलों और पोस्टिंग का डेटा लीक होने के मामले में तलब किया है. इस मामले से एक राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था. इस मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि समन ई-मेल के जरिए भेजा गया है. उन्हें अगले गुरुवार यानी 14 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है. उन्हें साइबर सेल में अपने बयान दर्ज कराने होंगे. पुलिस ने कहा है कि ई-मेल के जरिए भेजा गया है, जिसमें उन्हें अगले गुरुवार को पेश होने के लिए कहा गया है.


आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला (IPS officer Rashmi Shukla) यह मामला द्वारा महाराष्ट्र में पुलिस (police) तबादलों में कथित भ्रष्टाचार के बारे में तैयार की गई एक रिपोर्ट के “लीक” होने से संबंधित है. तब वे राज्य के खुफिया विभाग की प्रमुख थीं. जायसवाल इस दौरान पुलिस महानिदेशक थे. आरोप था कि जांच के दौरान वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के फोन अवैध रूप से टैप किए गए और रिपोर्ट जानबूझकर लीक की गई. लेकिन साइबर सेल द्वारा इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी में शुक्ला या किसी अन्य अधिकारी का नाम नहीं है.महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी जायसवाल को इस साल मई में दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का प्रमुख नियुक्त किया गया था. बाद में इस साल की शुरुआत में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाए जाने से पहले वे महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख थे.

Share:

Next Post

ग्लैमरस सोफी चौधरी ने मालदीव से शेयर कीं स्टनिंग लुक Photos

Sat Oct 9 , 2021
नई दिल्ली:  सोफी चौधरी (Sophie Choudry) एक एक्ट्रेस (actress)  के साथ-साथ सिंगर और परफॉर्मर भी हैं. वो अकसर अपने फिटनेस वीडियो (fitness videos) को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब सोफी इन दिनों मालदीव (Maldives) मूड में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई स्टनिंग तस्वीरों को शेयर किया है. सोफी […]