इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रंगपंचमी पर नगर निगम भी निकालेगा संदेश झांकी

  • गेर मार्गों का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के महापौर ने दिए निर्देश

इंदौर (Indore)। नगर निगम (Municipal council) द्वारा इस बार रंगपंचमी (Rangpanchami 2023) पर निगम संदेशों पर आधारित झांकी निकाली जाएगी, जिसमें कई योजनाओं से संबंधित मामले दर्शाए जाएंगे। इसके लिए सभी गेर मार्गों पर व्यवस्थाएं चाकचौबंद करनेके निर्देश महापौर ने अफसरों को दिए हैं। गोपाल मंदिर, राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों को रंगों से बचाने के लिए कवर करने की कार्रवाई निगम द्वारा की जा रही है, वहीं दूसरी और गेर मार्गों को भी सुधारा जा रहा है, ताकि वहां गेर निकलने के दौरान लोगोंको खराब सडक़ों के कारण लोगों को परेशानी ना हो।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बारे ें निगम अधिकारिोयं से चर्चा की और सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा है। निगम द्वारा इस बार रंगपंचमी पर संदेश झांकी निकाली जा रही है, जिसेमं तमाम योजनाओं के बारे में लोगो की जानकारी दी जाएगी। यह पहली बार है कि निगम द्वारा गेर मे निगम स्तर पर निकालने की कोशिश की जार ही है।


गौरव दिवस के लिए समिति गठित होगी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अफसरो को कहा है कि 31 मई को मनाए जाने वाले इन्दौर गौरव दिवस के संबंध में समिति गठित की जाए, ताकि इन्दौर गौरव दिवस पर कई प्रमुख शख्सियतों का सम्मान किए जाने के साथ-साथ कार्यक्रम को बेहतर ढंग से मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा सके।

Share:

Next Post

स्टूडेंट्स के लिए पूरे सप्ताह छुट्टी, अब सोमवार को ही लौटेंगे

Tue Mar 7 , 2023
होस्टल खाली, मैस और भोजनालय भी बंद, दो-दो दिन की होली का फायदा मिला इंदौर (Indore)। इस बार होली से रंगपंचमी के त्यौहार (Festivals of Rangpanchami) का माहौल पूरे सप्ताहभर ही रहेगा। दो-दो तिथि आने के कारण होली दो दिन मनाई जाएगी तो तीसरे दिन धुलेंडी (Dhulendi)। वहीं रविवार को रंगपंचमी मनाने के बाद ही […]