इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्टूडेंट्स के लिए पूरे सप्ताह छुट्टी, अब सोमवार को ही लौटेंगे

  • होस्टल खाली, मैस और भोजनालय भी बंद, दो-दो दिन की होली का फायदा मिला

इंदौर (Indore)। इस बार होली से रंगपंचमी के त्यौहार (Festivals of Rangpanchami) का माहौल पूरे सप्ताहभर ही रहेगा। दो-दो तिथि आने के कारण होली दो दिन मनाई जाएगी तो तीसरे दिन धुलेंडी (Dhulendi)। वहीं रविवार को रंगपंचमी मनाने के बाद ही स्टूडेन्ट्स अब वापस लौटेंगे। भंवरकुआ जैसे क्षेत्र में होस्टल खाली हो गए हैं और कई मैस भी बंद हो गई है।

होली और रंगपंचमी युवाओं का त्यौहार है और इंदौर में तो होली से ज्यादा रंगपंचमी खेली जाती है, लेकिन शहर में पढऩे आए अधिकांश स्टूडेन्ट्स त्यौहार मनाने अपने घर भी निकल पड़ते हैं। सोमवार को पूर्णिमा तिथि होने के कारण अधिकांश स्थानों पर होलिका दहन हुआ और आज भी कई स्थानों पर होली जलाई जाएगी। इसके बाद कल बुधवार को ही धुलेंडी मनना है।


गुरूवार से शनिवार जरूर स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान खुले रहेंगे, लेकिन वहां भी होली का माहौल बना रहेगा। इसी को लेकर कई स्टूडेन्ट्स अपने घरों को रवाना हो गए हैं। शनिवार से ही स्टूडेन्ट्स ने अपने घरों को जाना शुरू कर दिया था। इससे अधिकांश होस्टल खाली हो गए हैं। भंवरकुआ और जूनी इंदौर क्षेत्र में जहां होस्टलों की भरमार हैं, वहां स्टूडेन्ट्स की आवाजाही कम दिखाई दे रही हैं। स्टूडेन्ट्स कम होने के कारण मैस और भोजनालय भी बंद हो गए हैं। अब ये सोमवार को ही खुलेंगे, जब स्टूडेन्ट्स वापस लौटने लगेंगे।

बसों में नहीं मिली जगह, ट्रेनें भी रही फुल
स्टूडेन्ट्स और लोगों की भीड़ के चलते बसें भी फुल गईं और उनमें कई लोगों को सीटें तक नहीं मिलीं। वैसे अधिकांश लोग रविवार को रवाना हो गए थे, लेकिन कल भी उनकी रवानगी का सिलसिला चलता रहा। लोकल ट्रेनों में भी अच्छी-खासी भीड़ रहीं।

Share:

Next Post

इस गांव में हर साल कराई जाती है दो लड़कों की आपस में शादी, क्‍या है वजह?

Tue Mar 7 , 2023
डेस्क: भारत के लिए हमेशा से कहा जाता है कि यहां हर कोस पर पानी का स्‍वाद और हर चार कोस पर बोली बदल जाती है. इसी तरह देश के हर राज्‍य में शादियों से लेकर त्‍योहारों तक की अपनी अलग परंपराएं भी हैं. इसी कड़ी में उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में होली का त्‍योहार […]