इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेरा वैक्सीन-मेरे घर, निजी अस्पतालों को मिल गई ढेरों बुकिंग

वैक्सीन पंचमी भी जोर-शोर से मनी… अब आज और कल रविवार को 40 से अधिक टाउनशिप-कालोनियों में लगेंगे कैम्प
इंदौर। शहर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी ( Apollo DB City) से शुरू हुआ वैक्सीनेशन कैम्प (Vaccination Camp)  का अभियान शहरभर में फैल गया। कलेक्टर मनीषसिंह ने वैक्सीन (Vaccine) पंचमी मनवाने के साथ तीन दिन का महोत्सव भी घोषित कर दिया। कल रंगपंचमी पर बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई और 30 से अधिक टाउनशिप, कालोनियों के अलावा वार्डों में भी ये कैम्प लगाए गए। अब आज और कल रविवार को भी 40 से अधिक कालोनियों में कैम्प लगेंगे। अधिकांश निजी अस्पतालों को ऐसे कैम्पों के लिए ढेरों बुकिंग मिल गई हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल की सबसे ज्यादा मांग है, जिसने कल तीन जगह कैम्प लगाए।


दो दिन में ही शहर के 60 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली। कल भी 23721 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कलेक्टर ने तीन दिन का वैक्सीन महोत्सव घोषित किया। उसकी शुरुआत रंगपंचमी से हुई और अलग-अलग टाउनशिप, मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों के परिसरों में ये कैम्प लगाए गए, जिनमें 100 साल तक के बुजुर्ग भी निर्भीक होकर वैक्सीन लगवाने पहुंचे। सभी रहवासियों ने इन कैम्पों के आयोजनों का स्वागत किया और अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाने में जो हिचक रहती है वह भी दूर हो गई। बॉम्बे हॉस्पिटल, मेदांता, सीएचएल से लेकर शहर के सभी निजी अस्पतालों को कलेक्टर ने ऐसे कैम्प लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एक टास्क फोर्स भी गठित कर दी है। मेरा वैक्सीन-मेरे घर का यह अभियान पूरे शहरभर में फैल गया, क्योंकि लोगों को वैक्सीन लगवाने की घर पहुंच सेवा एक तरह से उपलब्ध हो गई। कल 179 शहरी और 40 ग्रामीण के अलावा 25 से अधिक टाउनशिप-कालोनियों में ये कैम्प संपन्न हुए, जिनमें 23 हजार से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। स्थिति यह है कि शहरभर से इस तरह के कैम्प लगाने के आवेदन कलेक्टर को मिल रहे हैं और आज शनिवार के अलावा कल रविवार को बड़ी संख्या में कैम्प लगेंगे, क्योंकि ज्यादातर रहवासी छुट्टी के दिन भी वैक्सीन लगवाने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। इस तीन दिन के महोत्सव में लगभग एक लाख लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। कल संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma) ओमैक्स सिटी (Omaxe City) वन और स्पेस पार्क भी पहुंचे और रहवासियों से चर्चा की। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह भी दी। कलेक्टर मनीषसिंह के मुताबिक अब यह अभियान निरंतर चलेगा और वैक्सीन की भी कमी नहीं होने दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत रविवार को इंदौर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी से ही कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने इस अनूठे अभियान की शुरुआत करवाई, जो अत्यंत सफल साबित हुई और अपोलो डीबी सिटी में ही रविवार को 500 रहवासियों ने वैक्सीन लगवा ली थी।


स्कूटर के अलावा लग्जरी कार से भी किया प्रचार-प्रसार
इंदौरी हर मामले में नित नए प्रयोग करने से पीछे भी नहीं हटते हैं। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) महोत्सव का प्रचार-प्रसार स्कूटर से लेकर लग्जरी-ऑडी कार तक नजर आया। किसी ने अपने स्कूटर पर माइक और उसमें रिकॉर्डेड संदेश लगातार बजाया, जिसमें मास्क लगाने, कोरोना संक्रमण से बचने के साथ-साथ वैक्सीन लगाने की सलाह दी गई। इसी तरह भाजपा कार्यकर्ता ऋषि खनूजा ने अपनी ऑडी कार का इस्तेमाल वैक्सीन लगवाने के प्रचार-प्रसार में किया। उन्होंने कालोनी में माइक के जरिए रहवासियों से अनुरोध किया कि वे कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए वैक्सीनेशन कैम्प में जाएं और वैक्सीन लगवाएं। वार्डों में भी नेताओं ने इस तरह के आयोजन करवाए।

Share:

Next Post

वैज्ञानिकों के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता, अंतरिक्ष में रहने के लिए ढूंढी सेफ जगह

Sat Apr 3 , 2021
रोम। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों (Space Scientists) ने आकाशगंगा (Galaxy) में सबसे ज्यादा सुरक्षित जगह को ढूंढ लिया है। वैज्ञानिकों ने पूरी आकाशगंगा की जांच की, तब जाकर ये जगह मिली। वैसे तो धरती को सबसे सुरक्षित माना गया है लेकिन अगर आप कोरोना महामारी या फिर किसी अन्य चीज से परेशान हैं और किसी दूसरे ग्रह […]