मनोरंजन

50 की हुई Nagma, फिल्मों से सन्यास लेकर ज्वाइन की थी राजनीति

मशहूर अभिनेत्री नगमा (Nagma) बेशक अब फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब रुपहले पर्दे पर उनके नाम का सिक्का चलता था। नगमा (Nagma) का जन्म 25 दिसंबर 1970 को हुआ था। नगमा (Nagma) का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी (Nandita Arvind Morarji) है। उनकी मां मुस्लिम थीं, जबकि पिता हिंदू थे। उनके पिता का नाम अरविंद मोरारजी और मां का नाम शमा काजी था। नगमा ने मुंबई के माउंट मेरी कॉन्वेंट हाईस्कूल से पढ़ाई की। उसके बाद मुंबई विश्वविद्यालय के नेशनल कॉलेज से कॉमर्स में बैचलर डिग्री ली।



नगमा (Nagma) ने साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी: अ रिबेल लव स्टोरी’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था।इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान थे और यह फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बाद नगमा ने ‘बेवफा से वफा’, ‘दिलवाले कभी ना हारे’, ‘हस्ती’, ‘धरतीपुत्र’, ‘सुहाग’, ‘लाल बादशाह’, ‘कुंवारा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। हिंदी के अलावा नगमा ने तमिल, तेलुगु, भोजपुरी, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया।

नगमा (Nagma) ने साल 2004 में राजनीति में आने का फैसला करते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। वे अब भी राजनीति में सक्रिय हैं। हालांकि नगमा अब बेशक फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनकी अदाकारी की तारीफ़ आज भी की जाती है। नगमा एक बेहतरीन अभिनेत्री के साथ -साथ एक सशक्त राजनेत्री के रूप में भी जानी जाती हैं।

 

 

Share:

Next Post

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Malaika Arora, जानिए पूरा मामला

Sun Dec 25 , 2022
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। कई लोग उनके फैशन सेन्स तो कई उनके चलने के अंदाज को लेकर तो कभी अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग रिलेशनशिप को लेकर ट्रोल करते हैं । लेकिन इस बार मलाइका (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ तस्वीर साझा कर ट्रोलर्स […]