भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नजीराबाद: किसान के निर्माणाधीन मकान से 2.80 लाख की चोरी

भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके में किसान के निर्माणाधीन मकान से 2.80 लाख रूपए की चोरी का मामला सामने आया है। वारदात को परिजनों की मौजूदगी में अंजाम दिया गया है। घटना के समय मकान के दरवाजे खुले थे। आरोपियों ने गोदरेज की अलमारी के लॉक को चाबी से खोलकर जेवरात और नकदी को चोरी किया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक शिवराज सिंह मीना ग्राम गनाखेड़ी के सम्पन्न किसान हैं। वह खेती-किसानी के साथ ही बीज भंडार की दुकान भी चलाते हैं। कुछ समय पहले शिवराज ने खेत पर नया मकान बनवाया है। उनका परिवार इस नए मकान में शिफ्ट हो गया है, लेकिन मकान में अभी तक दरवाजे नहीं लगे हैं। सोमवार की रात पूरा परिवार भोजन करने के बाद अपने कमरों में सो गया था। इसी बीच देर रात अज्ञात बदमाश घर के अंदर घुस गया और गोदरेज की चाबी तलाश कर अलमारी खोल ली। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और दो हैंडबैग चोरी कर ले गया। हैंडबैग में 2 लाख अस्सी हजार रुपये नकद रखे हुए थे। गेहूं बेचने के बाद यह रकम मिली थी, जिसे मकान का काम और पिता का इलाज चलने के कारण बैंक जमा नहीं किया गया था। बदमाश घर से कुछ दूरी पर बैंक पासबुक समेत अन्य कागजात फेंक गया था। फिलहाल आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वारदात को अकेले व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Share:

Next Post

ईटखेड़ी पुलिस ने दबोचा चंदन चोर

Wed Aug 12 , 2020
वाहन चैकिंग के दौरान धराया आरोपी भोपाल। ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह चैकिंग के दौरान चोरी की चंदन की लकड़ी और बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बाइक पर बैठे दो आरोपी पुलिस को देख कूदकर भाग निकले। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरार […]