विदेश

नाम फ्रैंक जेम्स, US के न्यूयॉर्क में लोगों पर गोलियां बरसाने वाले संदिग्ध की हुई पहचान


न्यूयॉर्क । अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के एक मेट्रो स्टेशन पर गोलीबारी कर कम से कम 20 लोगों को घायल करने वाले संदिग्ध की पहचान हो गई है. न्यूयॉर्क के पुलिस विभाग ने उसकी एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि संदिग्ध (New York Shooting Incident) की पहचान फ्रैंक जेम्स (Frank James) के तौर पर हुई है. पुलिस ने ट्विटर पोस्ट में लिखा है, ‘एक नजर डालें! ये शख्स ब्रुकलिन के सनसेट पार्ट में सुबह के वक्त हुई घटना का पर्सन ऑफ इंटरेस्ट है.

जांच जारी है लेकिन किसी भी तरह की दूसरी जानकारी मददगार होगी.’ पुलिस (New York Police) ने घटना को आतंकवाद से नहीं जोड़ा है. एक और बात पर ध्यान दें, अमेरिका सहित कई देशों में पर्सन ऑफ इंटरेस्ट उस शख्स को कहा जाता है, जो संभावित तौर पर किसी घटना का आरोपी हो सकता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने न्यूयॉर्क पुलिस के हवाले से बताया है, जेम्स की उम्र 62 साल के करीब मानी जा रही है, जो विस्कॉन्सिन और फिलाडेल्फिया का रहने वाला है. इससे पहले गोलीबारी की घटना के बाद की शुरुआती रिपोर्ट्स में पुलिस ने बताया था कि हमलावर ने गैस मास्क और कन्सट्रक्शन वाली बनियान पहनी हुई थी. उसने धुएं वाले कनस्तर से भी हमला किया था. जिससे ट्रेन में धुआं फैल गया और लोग इधर उधर भागने लगे. कई लोग इसी दौरान घायल हुए हैं.



हमलावर ने कम से कम 10 लोगों को गोली मारी है, जबकि 13 अन्य लोग भगदड़ के वक्त घायल हो गए. उस समय सबवे पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. पुलिस का ऐसा मानना है कि संदिग्ध ने पूरी घटना को अकेले ही अंजाम दिया है. घटना के वक्त न्यूयॉर्क में सुबह के करीब 8 बज रहे थे. उस वक्त वहां काफी भीड़भाड़ थी. तब का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें लोगों को चीखते चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. मामले की जांच सुरक्षा एजेंसियों के हाथों में है. अभी तक इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है.

इससे पहले न्यूयॉर्क के पुलिस विभाग ने ट्वीट करते हुए बताया था, ‘ब्रुकलिन में 36वें स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर बहुत से लोगों को गोली मारने के मामले में जानकारी. इस वक्त कोई सक्रिय विस्फोटक उपकरण नहीं मिला है.’ पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को यहां से दूर रहने की सलाह दी साथ ही आम नागरिकों से कहा कि अगर उन्हें मामले की कोई जानकारी है तो वह जरूर मदद करें. इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन और अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड को भी इस बारे में बता दिया गया है.

Share:

Next Post

G-7 मीटिंग से भारत को दूर रखने की सोच रहा जर्मनी, रूस के खिलाफ आवाज नहीं उठाने पर खफा !

Wed Apr 13 , 2022
नई दिल्ली। रूस (Russia) के खिलाफ न बोलने पर भारत (India) को जी-7 (G-7) की मीटिंग से दूर रखने पर जर्मनी (Germany) सोच विचार कर रहा है। जर्मनी 26 से 28 जून तक ग्रुप-7 देशों की मीटिंग होस्ट करने वाला है, लेकिन इससे भारत को दूर रखने पर विचार कर रहा है। ब्लूमबर्ग ने इस […]