इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निरंजनपुर चौराहे का नामकरण उलझा, राजपूतों के बाद बंजारा और सिख समाज ने बैनर-पोस्टर लगाए

2018 में तत्कालीन महापौर परिषद पृथ्वीराज चौहान के नाम से कर चुकी है चौराहे का नामकरण
इन्दौर। निरंजनपुर चौराहे (Niranjanpur Crossroads) के नामकरण को लेकर तीन समाज के लोग आपस में उलझ गए हैं। चौराहे (Crossroads) का नामकरण पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) के नाम से करने का दावा राजपूत समाज (Rajput Society) कर रहा है और इसे 2018 की तत्कालीन महापौर परिषद का फैसला भी बता रहा है, लेकिन बंजारा समाज (Banjara Society) और सिख समाज (Sikh Society) के लोगों ने भी वहां पोस्टर लगाकर चौराहे का नामकरण कर दिया है। इसको लेकर कल राजपूत समाज के लोग क्षेत्रीय विधायक से मिले।


राजपूत समाज चौराहे के लिए मूर्ति का निर्माण करवा रहा है। कल पृथ्वीराज चौहान मूर्ति निर्माण समिति के सदस्य मेंदोला से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने मेंदोला को बताया कि 2018 में ही निरंजनपुर चौराहे को समाज की मांग पर पृथ्वीराज चौहान के नाम से करने की घोषणा कर दी गई थी और इसका प्रस्ताव महापौर परिषद ने पास भी कर दिया था, वहीं इंदौर विकास प्राधिकरण यहां चौहान की अश्वारोही मूर्ति लगवाने का संकल्प भी ले चुका है, लेकिन आए दिन चौराहे के नामकरण को लेकर कुछ समाज के लोग अपने पोस्टर- बैनर लगा रहे हैं। समाज के विजयसिंह परिहार, मुकेशसिंह चौहान, अजयसिंह नरूका, दीपेन्द्रसिंह सोलंकी, पप्पू ठाकुर आदि ने मेंदोला को बताया कि अब वहां सिख समाज ने अपने पोस्टर-बैनर लगा दिए हैं, जिसमें उन्होंने चौराहे को सरदार हरिसिंह नलवा चौराहा घोषित कर दिया है। ऐसे में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। मेंदोला ने इस मामले में नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही।

Share:

Next Post

इन्दौर : पिता ने 2 लाख में बेच दिया, 15 साल की नाबालिग पहुंची विवाह रुकवाने

Wed Apr 26 , 2023
पिता की मार खाई… थाने में नहीं सुनी गुहार… इंदौर (Indore)। पिता की मार खाई, पुलिस (Police) वालों की दुत्कार सही, चंदननगर थाने (Chandan Nagar Police Station) के पुलिस वालों ने भी जब गुहार नहीं सुनी तो भी नाबालिग अपना विवाह रुकवाने महिला विकास केंद्र पहुंच ही गई। 15 साल की नाबालिग ने पिता पर […]