बड़ी खबर

मंत्रालय ‘बंद करने’ के कांग्रेसी सांसद के तंज पर नकवी का करारा जवाब, कहा- आपका सुझाव आपको मुबारक

नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए लोक सभा में कहा कि इस मंत्रालय को बंद क्यों नहीं कर देते. इसके जवाब में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘आपका सुझाव आपको मुबारक हो.’

विरासत को ढो रहे
नकवी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पूर्व की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की विरासत ढो रही है. बिहार के किशनगंज से लोक सभा सदस्य जावेद ने प्रश्नकाल के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के दौरान सरकार पर निशाना साधा.

बंद कर दें मंत्रालय
उन्होंने कहा कि सदन में महुआ मोइत्रा (तृणमूल सांसद) ने कहा था कि 10 हजार करोड़ रुपये के बजट वाले नागर विमानन मंत्रालय को बंद क्यों नहीं कर दिया जाए? मैं आज यह कहना चाहता हूं कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का बजट 5 हजार करोड़ रुपये है. जबकि, देश का बजट 22 लाख करोड़ रुपये का है. ऐसे में यह अल्पसंख्यक कार्य विभाग बंद क्यों नहीं कर देते?


बजट आता है सबके काम
जावेद ने आरोप लगाया कि सरकार अल्पसंख्यकों के बारे में सिर्फ बोलती है, करती कुछ नहीं है. इस दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि कोई भी योजना होती है तो बजट तो सबके काम आता है. हम सदन में सभी जाति, धर्म और विकास की बात करें, लेकिन विषय का ध्यान रखें.

सरकार ने नहीं बनाया मंत्रालय
जावेद की बात का जवाब देते हुए नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय मोदी सरकार ने नहीं बनाया है. हम तो आपकी विरासत को ढो रहे हैं. आपने सदन के पटल पर अच्छा सुझाव दिया है, लेकिन यह आपका अपना सुझाव है, आपको मुबारक हो.

अल्पसंख्यकों का हो रहा विकास
वहीं, DMK सांसद ए राजा के पूरक प्रश्न के उत्तर में नकवी ने कहा कि पहले अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण होता था, लेकिन विकास नहीं होता था. हमने अल्पसंख्यकों के विकास को देश के विकास के साथ जोड़ा है. UPSC के नतीजे देख लीजिए तो पता चल जाएगा कि हमने क्या प्रयास किए हैं.

Share:

Next Post

Share Market: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 89 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

Thu Mar 24 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई और दिन भी गिरावट में कारोबार करने के बाद दोनों सूचकांक टूटकर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 89 अंक फिसलकर 57,596 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी […]