मनोरंजन

Naseeruddin Shah ने कहा- जो चाहता था सब कर लिया, अब मैं केवल…

डेस्क। भारत के सबसे बड़े घरेलू ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने हाल ही में अपने नई वेब सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ का ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें नसीरुद्दीन शाह, रघुबीर यादव, सोहा अली खान, लारा दत्ता, अन्या सिंह, कृतिका कामरा, साइस साहूकार और वरुण ठाकुर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

इस उपलक्ष पर दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपने 45 साल के अभिनय करियर पर बात करते हुए कहा कि मैंने अपने अभिनय के सफर में लगभग हर वो किरदार निभाया है, जो मैं निभाना चाहता था। मैंने एक अभिनेता के तौर पर हर वो काम किया है, जो मैं वास्तव में करना चाहता था। मुझे अपने करियर में कई मौके मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। अब बस मैं उन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहता हूं, जो मजेदार हों। जो एक साधारण कहानी से कुछ ज्यादा हो।


कुछ ऐसा रहा अभिनेता नसीरुद्दीन का अभिनय करियर
बता दें कि हिंदी सिनेमा में एक दिग्गज के रूप में माने जाने वाले शाह ने निशांत, जाने भी दो यारो, मंडी, स्पर्श, वो सात दिन, सरफरोश, ए वेडनस्डे, मकबूल, इश्किया और कई अन्य फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

टीवी से की अपने करियर की शुरुआत
71 वर्षीय अभिनेता ने अपने शुरुआती दिनों में 1980 के दशक के अंत में डीडी कार्यक्रम भारत: एक खोज और “मिर्जा गालिब” के साथ छोटे पर्दे पर भी काम किया है। 2006 में, शाह ने ‘यूं होता तो क्या होता’ के साथ अपने फीचर निर्देशन की शुरुआत की।

शाह ने 1977 में की थी थिएटर ग्रुप की स्थापना
इतना ही नहीं, नसीरुद्दीन शाह ने लैवेंडर कुमार, इस्मत चुगताई और सआदत हसन मंटो द्वारा लिखित नाटकों का निर्देशन किया है। वह थिएटर ग्रुप, मोटले प्रोडक्शंस भी चलाते हैं, जिसकी स्थापना 1977 में टॉम ऑल्टर और बेंजामिन गिलानी के साथ की गई थी। समय के साथ चलते हुए, शाह ने 2020 अमेज़ॅन सीरीज़ बैंडिश बैंडिट्स के साथ डिजिटल स्पेस में अपनी शुरुआत की।

Share:

Next Post

कुलियों ने कहा लालू यादव जैसा रेल मंत्री कोई नहीं हुआ

Fri Dec 24 , 2021
मोदी सरकार ने कुलियों के कल्याण के लिए नहीं किया कुछ भी-रेलवे प्लेटफार्म से विलुप्त होते कुली उज्जैन। लालू जब रेल मंत्री थे तब कुलियों को रेलवे में नौकरी देने की शुरुआत हुई थी लेकिन उसे मोदी सरकार ने बंद कर दिया है। अब धीरे-धीरे रेलवे स्टेशन से कुल गायब होते जा रहे हैं। स्टेशन […]