बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा MP में किसे बनाना है मंत्री…CM मोहन यादव का बड़ा बयान

भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा (16th Assembly of Madhya Pradesh) का आज से पहला सत्र शुरू हो गया है। चार दिवसीय सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों (newly elected MLAs) द्वारा शपथ ली जा रही है। सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने शपथ ली, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा शपथ ली गई। विधानसभा सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव (Protem speaker Gopal Bhargava in assembly session) द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई है। सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा शपथ ली गई। उसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Deputy CM Jagdish Deora), डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla), नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शपथ ली गई।

16वीं विधानसभा के पहले सत्र में विधायकों के शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मीडिया से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों ने मेरे साथ शपथ ग्रहण की है। प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी चले इसके लिए सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रशिक्षण कराया जाएगा, ताकि सदन की कार्रवाई बेहतर ढंग से चल सके। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि मध्य प्रदेश में कौन-कौन मंत्री बनेंगे। राष्ट्रीय संगठन स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष अपना सकारात्मक रवैये के साथ विधानसभा की कार्रवाई में सहयोग प्रदान करें और बेहतर योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जो भी योजनाएं हैं वो मध्य प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाएंगी और आदिवासी क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगी। इसको लेकर डबल इंजन की सरकार लगातार काम करती नजर आएगी। महाकाल लोक से लेकर मैहर तक सभी मंदिरों का निर्माण और उनका विकास किया जाएगा।

Share:

Next Post

15 से अधिक युवा विधायक शामिल होंगे राजस्‍थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में

Mon Dec 18 , 2023
जयपुर । राजस्थान के नए मुख्यमंत्री (New Rajasthan Chief Minister) भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के मंत्रिमंडल में (In the Cabinet) 15 से अधिक युवा विधायक (More than 15 Young MLAs) शामिल होंगे (Will be Included) । भाजपा सूत्रों के अनुसार पहले चरण में उन्हें मंत्री बनाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल गठन को […]