बड़ी खबर

नवजोत सिंह सिद्धू का बयान, कहा- PM Modi की सुरक्षा में सेंध को बताया ड्रामा

नई दिल्ली: पंजाब के हुसैनीवाला में बुधवार (5 जनवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच पंजाब कांग्रेस से अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शर्मनाक बयान दिया है और इसे ड्रामा बताया है.

खाली कुर्सियों की वजह से रद्द की गई रैली: सिद्धू
पंजाब कांग्रेस से अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक (PM Modi Security Breach) को ड्रामा बताया है. सिद्धू ने कहा कि खाली कुर्सियों की वजह से रैली रद्द की गई.

एडीजीपी की चिठ्ठी से बड़ा खुलासा
पंजाब के एडीजीपी की चिठ्ठी के मुताबिक पंजाब सरकार को किसानों के प्रदर्शन की पहले से जानकारी थी. एडीजीपी ने पत्र में ये भी लिखा था कि 5 तारीख को बारिश के अनुमान के साथ किसानों का धरना है, इसलिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाने चाहिए.


पंजाब सरकार के दावों की खुली पोल
यानी साफ है कि पंजाब के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर की चिठ्ठी से पंजाब सरकार के कल के दावों की पोल खुल गई है. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया था कि उनके पास पीएम मोदी के सड़क के रास्ते फिरोजपुर जाने की कोई जानकारी नहीं थी. सीएम चन्नी ने कहा था कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.

राष्ट्रपति कोविंद ने सुरक्षा में सेंध पर जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने चिंता जताई है. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए उनके अधिकारिक आवास पहुंचे.

सुप्रीम कोर्ट में कल हो सकती है सुनवाई
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा चूक के मामले की मेंशनिंग चीफ जस्टिस एनवी रमना (CJI NV Ramana) की बेंच के सामने की गई है. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल (7 जनवरी) हो सकती है.

Share:

Next Post

इटली के रोम से अमृतसर आई Air India की फ्लाइट, 182 में से 100 यात्री निकले पॉजिटिव

Thu Jan 6 , 2022
अमृतसर । पंजाब (Punjab) के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Amritsar International Airport) पर इटली (Italy) से आई एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (flight) में 100 लोग संक्रमित (infected) मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 182 लोग सवार थे. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. देश में कोरोना वायरस (corona virus) […]