धर्म-ज्‍योतिष

Navratri 2020: कब है सप्तमी, अष्टमी और नवमी का व्रत और पूजन

शारदीय नवरात्र मे श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ व्रत रखकर मां जगदंबा के दिव्य स्वरूपों की भक्ति भाव से आराधना कर रहे हैं। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार 23 अक्टूबर को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है।

Also Read: जानियें: मां दूर्गा के सातवें स्‍वरूप देवी कालरात्रि की कथा और मंत्र

इस बार शुक्रवार को सप्तमी और शनिवार को अष्टमी का व्रत और पूजन होगा, हालांकि कुछ लोगों में इस बार अष्टमी और नवमी की तिथियों को लेकर लोगों में भ्रम के हालात बन रहे हैं। अधिकांश पुजारी और ज्योतिष विधाओं का मत है कि सूर्योदिनी तिथि से ही नवरात्र का शुभारंभ हुआ है। ऐसे में अष्टमी शनिवार को ही होगी, जबकि आज यानि शुक्रवार को सप्तमी मनाई जाएगी।

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Fri Oct 23 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.08, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शरदआश्विन शुक्ल पक्ष सप्तमी, शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज का दिन […]