मनोरंजन

अनुराग कश्यप के बाद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर नवाजुद्दीन दी अपनी प्रतिक्रिया 

मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के दौर लगातार चल रहे हैं। इन तमाम विवादों से फिल्म (The Kerala Story)को फायदा ही हुआ है। सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद भी अभी देश के कुछ राज्यों में इसे लेकर विवाद चल रहा है। अब इस फिल्म को लेकर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।



निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने ‘द केरल स्टोरी’ के विवाद को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, “चाहे आप फिल्म से सहमत हों या न हों, चाहे वह प्रचार हो या न हो, चाहे वह आपत्तिजनक हो या नहीं, उस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना गलत है।” इस ट्वीट के बारे में जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया तो उन्होंने भी अनुराग की राय से सहमति जताई। उन्होंने आगे कहा, ”अगर कोई फिल्म या उपन्यास कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, तो यह गलत है। हम दर्शकों या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्में नहीं बनाते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “अगर फिल्मों में लोगों के बीच दरार पैदा करने और सामाजिक समरसता को तोड़ने की ताकत है तो यह बहुत गलत है। हम इस दुनिया को जोड़ना चाहते हैं, इसे तोड़ना नहीं।”

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की कहानी बताती है कि कैसे केरल में हिंदू और ईसाई लड़कियों को प्यार में फंसाया जाता है और उनका धर्मांतरण कराया जाता है। फिर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में भर्ती करने की कहानी दिखाई गई है। हालांकि, आरोप लगाया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। कुछ ने फिल्म में दिखाई गई बातों पर सवाल उठाए हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, सिद्धि इडनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri May 26 , 2023
26 मई 2023 1. वह क्या है जो कभी आता नहीं और उसके भरोसे जो रहता है वह जरूर पछताता है? उत्तर…..कल 2. वह क्या है जो हमारे ना चाहते हुए भी आ जाता है? उत्तर…..मृत्यु 3. वह क्या है जो आप दाहिने हाथ से पकड़ सकते हैं मगर बाएं हाथ से नहीं? उत्तर……आपका बाया […]