इंदौर न्यूज़ (Indore News)

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सीआरपीएफ के सुरक्षा कैंप पर नक्सली हमला, 1 जवान शहीद

नारायणपुर। मध्य प्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ में इन दिनों जहां जानलेवा कोरोनावायरस के खिलाफ आर-पार की जंग जारी है, वहीं दूसरी तरफ खूंखार नक्सलियों ने एक के बाद एक बड़ी वारदातें कर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार, सीआरपीएफ जवानों एवं पुलिस जवानों के सामने नाक में दम कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह भारी तादाद में आए नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा में सीआरपीएफ के सुरक्षा कैंप पर घात लगाकर जबरदस्त हमला किया है । नक्सलियों द्वारा किए गए हमले से सीआरपीएफ के सुरक्षा कैंप में अफरा तफरी मच गई है । नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सुरक्षा कैंप में मौजूद एक सीआरपीएफ के जवान के शहीद होने की खबर है । कुछ जवान घायल भी हुए हैं। सुरक्षा कैंप पर नक्सली हमला होते ही सीआरपीएफ के जवानों ने जैसे ही मोर्चा संभाला , वैसे ही वहां घात लगाकर बैठे नक्सली दुम दबाकर जंगल की ओर भाग निकले। सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने नक्सलियों की तलाश के लिए घने जंगल में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इस नक्सली हमले की पुष्टि बस्तर के आईजी ने भी की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व कल ही दंतेवाड़ा और बीजापुर में सड़कों पर नक्सलियों द्वारा रखे गए कई बम बरामद कर डिफ्यूज फ्यूज किए गए थे। दंतेवाड़ा में बारसूर मार्ग पर तीन तीन किलो के दो जिंदा बम मिले थे। वहीं दूसरी तरफ बीजापुर में बीडीएस ने ४० किलो आईडी विस्फोटक सड़क से बरामद किया था। नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों के काफिले को उड़ाने के इरादे से इस मार्ग पर आईडी बम प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर छिपा दिया था। अगर इन दोनों जगहों पर समय रहते बमों को डिफ्यूज नहीं नहीं किया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कोबरा बटालियन एवं सीआरपीएफ के जवानों की विशेष सतर्कता से बड़े हादसों को टाला जा सका है।

 

Share:

Next Post

शिवराज के संपर्क में आए मंत्री-अधिकारियों को कोरोना नहीं

Mon Jul 27 , 2020
– मुख्यमंत्री की अपील के बाद करवाया था कोरोना टेस्ट भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संपर्क में आने वाले मंत्री और अधिकारियों के लिए राहतभरी खबर है। कोरोना टेस्ट कराए जाने के बाद लगभग सभी मंत्रियों और अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री के संपर्क में आने वाले […]