बड़ी खबर

NCB की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती पर लगे ड्रग्स खरीदने और सुशांत को सप्लाई करने के आरोप, 12 जुलाई को होगी सुनवाई

मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs Case) को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और अन्य के खिलाफ आरोप दाखिल कर दिए हैं। जिसको लेकर अगली सुनवाई 12 जुलाई 2022 को होगी। हालांकि कोर्ट ने अभी तक रिया पर आरोप तय नहीं किए हैं।


स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपांडे ने कहा कि उनकी ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ उन आरोपों को बरकरार रखा, जिनका उल्लेख अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में किया गया था। अदालत से रिया और शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ मादक पदार्थों के सेवन और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के लिए ऐसे पदार्थों की खरीद और भुगतान के आरोप तय करने का आग्रह किया है। अतुल सरपांडे ने कहा कि अदालत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका, क्योंकि कुछ आरोपियों ने डिस्चार्ज के लिए एप्लीकेशन दी हैं, उन्होंने कहा कि अदालत ने कहा है कि आरोपमुक्त करने की याचिकाओं पर फैसला होने के बाद ही आरोप तय किए जाएंगे।

बता दें कि रिया और शोविक समेत सभी आरोपी बुधवार को अदालत में पेश हुए। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश वीजी रघुवंशी ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई तय की है। गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद उन्हें बम्बई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी।

Share:

Next Post

बेहतरीन औषधि है हल्‍दी, लेकिन खाना बनाते वक्‍त न करें यह गलती, वरना नहीं मिलेगा फायदा

Thu Jun 23 , 2022
नई दिल्‍ली। 3500 से ज्यादा साल हो गए होंगे, हल्दी भारतीय संस्कृति और रसोई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनी हुई है। बचपन से लेकर अब तक, सर्दी खांसी(cold cough) हो, गले में खराश हो या शरीर के किसी हिस्से में सूजन, चोट या दर्द, घरेलू इलाज (home remedies) के लिए दादी-नानी का सबसे पसंदीदा चीज […]