बड़ी खबर

एनसीबी के समीर वानखेड़े ने न्‍यायालय से फिर मांगी सुरक्षा


मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ( Narcotics Control Bureau) के जोनल निदेशक (Zonal Director ) समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने चार दिनों में दूसरी बार यहां संभावित गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग करते हुए अदालत का रुख किया। न्यायमूर्ति नितिन जामदार न्यायमूर्ति एस.वी. (Justice Nitin Jamdar Justice SV) मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के आश्वासन के बाद कोतवाल ने उन्हें आंशिक राहत दी।

वानखेड़े ने खंडपीठ (Court) से अपील करते हुए कहा, राज्य सरकार द्वारा मुझ पर व्यक्तिगत रूप से हमला किया गया है.. मेरी आशंका है कि वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे। मैं कोई दंडात्मक कार्रवाई के रूप में अंतरिम सुरक्षा चाहता हूं। इसके साथ ही, उन्होंने अपने वकील अतुल नंदा के माध्यम से महाराष्ट्र से अपने खिलाफ कथित जबरन वसूली अन्य जांच सीबीआई या एनआईए जैसी किसी अन्य निष्पक्ष केंद्रीय एजेंसी को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही मुंबई पुलिस की लोक अभियोजक अरुणा पई ने आश्वासन दिया कि वानखेड़े को उनकी गिरफ्तारी से पहले तीन कार्य दिवसों का नोटिस दिया जाएगा, जिसके बाद अदालत ने वानखेड़े की याचिका का निपटारा कर दिया।

बतादें कि पिछले सोमवार को, वानखेड़े एनसीबी ने विशेष एनडीपीएस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनकी याचिका में एक पंच-गवाह प्रभाकर सैल के सनसनीखेज आरोपों 2 अक्टूबर को एक लक्जरी जहाज पर हो रही एक रेव पार्टी पर छापा मारने से संबंधित अन्य मुद्दों पर संज्ञान नहीं लेने का निर्देश देने की मांग की गई थी। एक दिन पहले रविवार को वानखेड़े ने मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले को पत्र लिखकर उनके खिलाफ संभावित कानूनी कार्रवाई में मदद मांगी थी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री नवाब मलिक वानखेड़े पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने कहा, यह विडंबना है कि जिस अधिकारी ने इन सभी लोगों को इतने दिनों तक गिरफ्तार जेल में रखा था, वह अब खुद को गिरफ्तार किए जाने अदालतों का दरवाजा खटखटा रहा है डर से इधर-उधर भाग रहा है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता किशोर तिवारी, जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है, ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की कि एनसीबी-बीजेपी गठबंधन अब उजागर हो गया है कहा कि जिन लोगों ने ड्रग्स का मामला गढ़ा है, उन्हें अपने दुर्भावनापूर्ण कार्यो के परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

सैल के 23 अक्टूबर के हलफनामे के सार्वजनिक होने के बाद इस समय एनसीबी मुंबई पुलिस विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज कई शिकायतकों पर कार्रवाई करते हुए वानखेड़े के खिलाफ जबरन वसूली, भ्रष्टाचार अन्य आरोपों की अलग-अलग जांच कर रही है। इसके अलावा, मलिक ने वानखेड़े पर सिविल सेवाओं में आरक्षित श्रेणी की केंद्र सरकार की नौकरी हथियाने के लिए कथित तौर पर जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है इसकी गहन जांच की मांग की है। हालांकि, पिछले 12 महीनों से एनसीबी में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे आईआरएस अधिकारी ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों का दृढ़ता से खंडन किया है।

Share:

Next Post

T20 World Cup: क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो जैसा करना चाहते थे डेविड वॉर्नर, अधिकारी ने बीच प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में टोका, देखें Video

Fri Oct 29 , 2021
नई दिल्‍ली। डेविड वॉर्नर (David Warner) की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को टी 20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 के मुकाबले में 7 विकेट से मात दे दी. ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) की यह दूसरी जीत है. ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एरोन फिंच(Australian captain Aaron Finch) ने […]