भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एनडीआरएफ की टीम ने किया एनटीटीटीआर कैंपस में पौधरोपण

भोपाल। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भोपाल टीम द्वारा एनआईटीटीटीआर के निदेशक व स्टाफ द्वारा एनटीटीटीआर के कैंपस श्यामला हिल्स भोपाल में पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया साथ ही साथ मौजूद सभी लोगो को जागरूक किया गया।
यह अभियान लोगों को वास्तविक पर्यावरण की स्थिति , जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पर्यावरणीय मुद्दों व प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए किया गया । बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग, गो ग्रीन क्रांति के बारे में जागरूकता, इको-फ्रेंडली इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा दक्षता के लिए ग्लोबल वार्मिंग पर अंकुश लगाने के लिए पेड़ों का होना बहुत आवश्यक हैं। सभी मौजूद लोगों ने प्रण लिया की जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करेंगे और लोगों को जागरुक करेंगे । एनडीआरएफ की दो टीम वर्तमान में मानसून के दौरान राहत और बचाव के लिए मध्यप्रदेश में तैनात हैं तथा मौसम पर नजर बनाए हुए है। इस कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी ) एनडीआरएफ, निदेशक डॉक्टरसी थंगराज व एनडीआरएफ टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Share:

Next Post

मन में वृंदावन

Wed Aug 12 , 2020
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री भारतीय दर्शन में अवतारों के शिशु रूप की बड़ी महिमा है। भगवान शिव जी तो इस रूप के दर्शन करने को भेष बदल कर अयोध्या गए थे, जहां प्रभु राम शिशु रूप में लीला कर रहे थे। श्रीकृष्ण की लीला तो अति आकर्षक है। भक्त कवियों ने उनके इस रूप का […]