मनोरंजन

ना शाहरुख ना सनी देओल, बॉक्स ऑफिस पर इस मामले में सबसे आगे हैं सलमान खान

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान का अपना अलग ही दबदबा है. सलमान खान इस बार दिवाली पर फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं. उनकी फिल्म टाइगर 3 रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही. सलमान खान की इस फिल्म से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये भी सनी देओल और शाहरुख खान की तरह नए कीर्तिमान रचेगी. फिल्म की जबरदस्त कमाई की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो अब तक कोई भी बॉलीवुड एक्टर नहीं तोड़ सका है.

मौजूदा समय में तो बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान राज कर रहे हैं. साल 2023 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया है. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान रचा और इसके बाद शाहरुख की ही जवान ने उस कीर्तिमान को तोड़कर नया कीर्तिमान रचा. इसके अलावा 65 साल की उम्र में सनी देओल ने भी 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में सलमान खान से भी फैंस को ऐसे ही कुछ कलेक्शन की उम्मीद है.


सलमान का ये रिकॉर्ड अबतक नहीं टूटा
बॉक्स ऑफिस पर अब तो कई सारे रिकॉर्ड्स बन रहे हैं. ये रिकॉर्ड्स एक से बढ़कर एक हैं और फैंस भी इन रिकॉर्ड्स को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं. लेकिन सलमान खान का एक रिकॉर्ड ऐसा है जो अबतक नहीं टूट सका है. अब अपनी ही फिल्म टाइगर 3 से वे अपने इस रिकॉर्ड को और भी पुख्ता करने की तैयारी में हैं. ये रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा 300 करोड़ पार फिल्में करने का. सलमान खान बॉलीवुड के एकलौते ऐसे स्टार हैं जिनकी अब तक 3 फिल्में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं.

कोई भी बॉलीवुड एक्टर ऐसा नहीं है जिसने ये कमाल किया हो. अबतक कुल 13 बॉलीवुड फिल्में ऐसी हैं जिसने 300 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. इसमें सलमान खान की टाइगर जिंदा है, सुल्तान और बजरंगी भाईजान का नाम शामिल है. इसके अलावा शाहरुख की पठान और जवान इसमें शामिल हैं तो आमिर खान की पीके और दंगल भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. टाइगर 3 को लेकर जैसा बज़ बना हुआ है उससे ये तो साफ है कि इस फिल्म के साथ सल्लू भाई अपने ही रिकॉर्ड को और पुख्ता कर देंगे.

Share:

Next Post

आतंकी हमलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, पाकिस्तान के लिए ऐसे काल बना तालिबान

Thu Nov 9 , 2023
नई दिल्ली: पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले होते हैं. बीते कुछ महीनों में आत्मघाती हमले भी बेतहाशा बढ़े हैं. इससे संकटों से घिरे पाकिस्तान की मुश्किलें और भी बढ़ गई है. पड़ोसी देश के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने कहा की अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से इन हमलों […]