टेक्‍नोलॉजी

2.47 लाख में लॉन्च हुई नई एडवेंचर बाइक, फुल टैंक में चलेगी 400 km

नई दिल्ली: नई एडवेंचर बाइक का इंतजार कर रहे लोगों को केटीएम ने खुश कर दिया है. टू-व्हीलर कंपनी ने 2023 KTM 250 Adventure बाइक को लॉन्च कर दिया है. अपडेटेड इंजन के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,46,651 रुपये है. अब इस बाइक में OBD2 की सपोर्ट भी मिलेगी.

एडवेंचर टूरर बाइक के 2023 अवतार को नए एमिशन नियमों के तहत पेश किया गया है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें पहले की तरह 248.76cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल, DOHC इंजन की पावर मिलेगी. ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

एडवेंचर बाइक की खूबी रहती है कि ये आपको लंबे सफर का बेहतरीन एक्सपीरिएंस देती हैं. केटीएम की एडवेंचर बाइक की विंडशील्ड की पोजिशन को चेंज किया जा सकता है. वहीं, 14.5 लीटर के फ्यूल टैंक अगर फुल करा लिया है तो बाइक 400km की दूरी तय करेगी.


केटीएम 250 एडवेंचर के नए मॉडल के फीचर्स पहले की तरह ही हैं. इसमें LED DRLs के साथ हेलोजन हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो राइड से जुड़ा डेटा दिखाता है.

बेहतर ऑफ-रोड एक्सपीरिएंस के लिए डुअल-चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है. स्लिपर क्लच और 12V सॉकेट के साथ राइडर को काफी सपोर्ट मिलेगी. इंडिया में एडवेंचर बाइक की टक्कर Suzuki V-Strom SX और Royal Enfield Himalayan जैसी बाइक से होती है.

Share:

Next Post

Twitter के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने लॉन्च किया ‘Bluesky’ ऐप, ट्विटर से ही करेगा मुकाबला

Fri Apr 21 , 2023
नई दिल्ली: हाल में ट्विटर पर चल रहे बदलाव के कारण से ट्विटर काफी ट्रेंड में बना हुआ है. कल से ट्विटर ने यूजर्स एक्टर्स, जर्नलिस्ट, पॉलिटिशियन और दूसरे सेलेब्रिटीज के अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया है. इस दौरान ट्विटर के को फाउंडर और पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) जैक डोर्सी ने बड़ा […]