इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एयरपोर्ट पर नया कार्गो टर्मिनल तैयार, शुरू करने के लिए मंजूरी का इंतजार

 इंदौर को जल्द मिलेगी नए कार्गो टर्मिनल की सौगात, कार्गो हैंडलिंग की क्षमता हो जाएगी पांच गुना

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport of Indore) पर नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल (Domestic Cargo Terminal) बनकर तैयार हो चुका है। इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए सिर्फ ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज ऑफ इंडिया (बीसीएएसआई) की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही ये मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। नए कार्गो टर्मिनल के शुरू होने से इंदौर की कार्गो क्षमता पांच गुना तक बढ़ जाएगी।


उल्लेखनीय है कि सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 13 सितंबर 2021 को इंदौर और भोपाल में डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल बनाए जाने की घोषणा करते हुए योजना जारी की थी। इसके बाद से ही इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा मार्च 2022 में एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल के पास दो हजार वर्गमीटर में नया कार्गो टर्मिनल बनाए जाने के लिए टेंडर जारी किए गए थे और इसका निर्माण शुरू हुआ था। अब 13 करोड़ से ज्यादा राशि से इसका निर्माण पूरा हो चुका है। नए कार्गो टर्मिनल की क्षमता 73 हजार मीट्रिक टन सालाना की है। नया कार्गो टर्मिनल बनकर तैयार हो जाने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसे शुरू करने से पहले जरूरी औपचारिकता के लिए बीसीएएसआई को पत्र लिखा था, जिसके बाद अधिकारियों ने आकर इसका निरीक्षण भी कर लिया है। अब जल्द ही इसका संचालन शुरू करने की मंजूरी मिलते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। अब तक डोमेस्टिक कार्गो का सारा काम पुराने टर्मिनल भवन से संचालित होता है।

इंदौर के सामान के साथ ही दवाइयां, फल, फूल और सब्जियां भी जाएंगी बाहर

कार्गो टर्मिनल दो हिस्सों में बनाया गया है। इसमें 1700 वर्गमीटर के क्षेत्र में डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल और 300 वर्गमीटर क्षेत्र में पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल है। डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल से जहां आसानी से इंदौर का सामान पूरे देश में भेजा जा सकेगा और बाहर से आने वाला सामान भी यहां रखा जा सकेगा, वहीं पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल से जल्दी खराब होने वाली या ऐसी चीजें, जिन्हें तय तापमान में संरक्षित करना जरूरी होता है, उन्हें भी भारत सहित दुनिया के कोने-कोने तक भेजा जा सकेगा। इससे इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों की दवाइयां, फल, फूल और सब्जियां भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच सकेंगी, क्योंकि पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल डोमेस्टिक के साथ ही इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल को भी मदद करेगा।

नए टर्मिनल से नई कार्गो फ्लाइट शुरू होने की संभावना भी बढ़ेगी

एक्सपट्र्स की मानें तो इंदौर में नया कार्गो टर्मिनल बनने पर कार्गो परिवहन से जुड़ी सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। इससे यहां से कार्गो परिवहन में भी बढ़ोतरी होगी। अभी इंदौर से कार्गो यात्री विमानों में ही ले जाया जाता है, लेकिन सुविधाओं और क्षमता के साथ जब कार्गो बढ़ेगा तो उम्मीद है कि इंदौर से कार्गो फ्लाइट भी शुरू हो सकती है, जो सिर्फ माल परिवहन के लिए संचालित होती है।

चार गुना से ज्यादा बढ़ जाएगी क्षमता

नया कार्गो टर्मिनल बनने से इंदौर से कार्गो हैंडलिंग की क्षमता चार गुना से भी ज्यादा बढ़ जाएगी। अभी पुराने टर्मिनल में संचालित होने वाले डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल की क्षमता 17666 मीट्रिक टन की ही है, जबकि नए टर्मिनल की क्षमता 73 हजार मीट्रिक टन की रखी गई है। इससे इंदौर से कार्गो को बढ़ावा देने में भी आसानी होगी और इसका फायदा इंदौर सहित आसपास के प्रमुख क्षेत्रों को होगा, जहां से कार्गो पूरे देश में जाता है।

Share:

Next Post

इंदौर मेट्रो के ट्रायल रन के लिए 17 किलोमीटर की पैंथर लाइन तैयार

Mon May 1 , 2023
बिजली कम्पनी ने 14 मीटर ऊंचे खम्भों पर डाली 33 केवी की लाइन आसपास की 50 कॉलोनियों को भी मिलेगी निर्बाध बिजली इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) का काम जहां लगातार अच्छी गति से चल रहा है, वहीं साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन (Trial Run) की तैयारी जोर-शोर से जारी है। […]