देश

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले हुए कम, मौतों का आंकड़ा डरा रहा

 

नई दिल्ली । कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की कहर बनी दूसरी लहर (Second Wave) में राहत के संकेत मिलने लगे हैं. यह अलग बात है कि एक तरफ जहां वायरस के प्रसार में बीते कई दिनों से गिरावट देखने में आई है, वहीं मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं. यह तब है जब सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में कोरोना (Corona) के नए मामले घटने के साथ संक्रमण दर में भी कमी देखी गई है. आंकड़ों की भाषा में बात करें तो भारत (India) में एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए मामले में 2 लाख के करीब तो आ गए हैं, मगर रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी चार हजार के करीब ही है. देश में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) से एक बार फिर 4172 लोगों की मौतें हुई हैं, जो मंगलवार के आंकड़ों से आधिक है. मंगलवार को देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम 3,498 मामले सामने आए थे.

नए केस 2.8 लाख, तो मरे 4172
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 208,886 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसी दौरान करीब 4172 लोगों को कोविड-19 (Covid19) संक्रमण के चलते अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है. मंगलवार को यही आंकड़ा 3,498 था. वहीं, नए केस भी दो लाख से नीचे 195,815 सामने आए थे. इस तरह से देखा जाए तो बीते दिनों की तुलना में कोरोना के मामलों में फिर बड़ा इजाफा देखने को मिला है. कोरोना से सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र और कर्नाटक में देखने को मिल रही है.

आंकड़ों में भारत में कोरोना संक्रमण
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,71,56,382 पार हो गए हैं, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 24,90,876 है. राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. अब तक देश में 2,43,43,299 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिनमें से एक दिन में बुधवार को 295085 लोगों ने कोरोना को हराया, लेकिन देश में मौतों का आंकड़ा 3 लाख पार कर गया है,। देश में कोरोना से कुल अब तक 311421 लोग जान गंवा चुके हैं.

Share:

Next Post

सागर धनकड़ हत्या मामले में पहलवान सुशील के चार अन्य साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Wed May 26 , 2021
  नई दिल्ली । सागर धनकड़ हत्या मामले में पुलिस ने अब पहलवान सुशील (Sushil Kumar) के कुछ और साथियों को पकड़ लिया है. भारत के लिए  ओलंपिक (Olympic) में पदक जीतने वाले सुशील कुमार (Sushil Kumar) के चार साथी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. खास बात ये है कि पकड़े गए चारो आरोपी […]