देश

कर्नाटक की जामिया मस्जिद को लेकर नया विवाद, दक्षिणपंथी समूह ने ने किया मंदिर होने का दावा

नई दिल्‍ली । यूपी के बनारस में जारी ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के विवाद के दौरान ही कर्नाटक (Karnataka) से भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। कर्नाटक में भी एक मस्जिद (Masjid) के मंदिर होने के दावे से हड़कंप मच गया है। दक्षिणपंथी समूह के कुछ सदस्यों ने सोमवार को कर्नाटक के मांड्या के डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें ये मांग की गई है कि उन्हें जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) में आंजनेय मूर्ति की पूजा करने की इजाजत दी जाए।


समूह के सदस्यों का कहना है कि मस्जिद की जगह पर पहले मंदिर था, जिसे बाद में मस्जिद में बदला गया। इसलिए उन्होंने मस्जिद में पूजा करने की इजाजत मांगी है। इन लोगों का कहना है कि मस्जिद आंजनेय मंदिर को बदलकर बनाई गई और इस बात के ऐतिहासिक सबूत भी हैं कि मस्जिद पहले एक मंदिर थी।

विवादित जगह को लेकर टीपू सुल्तान के पत्र होने का दावा
इन लोगों का ये भी कहना है कि टीपू सुल्तान ने इस बारे में पर्शिया के खलीफा को एक पत्र लिखा था। इसलिए उनकी मांग है कि पुरातत्व विभाग इन डॉक्यूमेंट्स की जांच करे और उस पर विचार करे। मंदिर का दावा करने वाले इन लोगों ने मस्जिद परिसर में बने एक तालाब में नहाने की भी इजाजत मांगी है।

बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद भी विवादित
गौरतलब है कि यूपी के बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हंगामा मचा हुआ है। यहां से एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मस्जिद परिसर के उस हिस्से को सील कर दिया है। कोर्ट ने सील की गई जगह पर किसी भी व्यक्ति के जाने पर रोक लगा दी है। बता दें कि याचिकाकर्ता राखी सिंह के वकील हरिशंकर जैन ने कोर्ट में एक अर्जी दी थी, जिसमें उन्होंने ये दावा किया कि 16 मई को आयोग को मस्जिद परिसर के अंदर एक शिवलिंग मिला। इसलिए इस जगह की सुरक्षा की जाए क्योंकि ये एक अहम सबूत है। कोर्ट ने इस अर्जी को स्वीकार कर लिया और इस जगह की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिलाधिकारी समेत अहम अधिकारियों को सौंप दी।

Share:

Next Post

बचपन में टिड्डियां भूनकर खाती थी 128 साल की ये महिला! जानें क्‍या है लंबी उम्र का सीक्रेट

Tue May 17 , 2022
नई दिल्ली। गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल (bad lifestyle) की वजह से लोगों को कम उम्र में ही कई सारी बीमारियां घेर लेती हैं. इनमें से कई लोगों को जानलेवा बीमारियों(deadly diseases) से भी गुजरना पड़ता है. इसकी वजह से कई बार इंसान की समय से पहले मौत हो जाती है. हालांकि कुछ लोग ऐसे […]