बड़ी खबर

नए संसद भवन का उद्घाटन कल, अलर्ट मोड पर पुलिस, दिल्ली की सभी सीमाएं रहेंगी सील

नई दिल्ली (New Delhi)। नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन (Inauguration) पर विपक्षी दलों के विरोध (Opposition parties protest) के चलते दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अलर्ट मोड (Alert Mode) में आ गई है। उद्घाटन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था उसी तरह होगी, जैसे 26 जनवरी और 15 अगस्त को होती है। 28 मई की सुबह से दिल्ली की सभी सीमाओं को सील (All borders of Delhi sealed) कर दिया जाएगा। जरूरी वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए फूल-प्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है। पुलिस की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं। पुलिस ने गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बल की और कंपनियां मांगी हैं। सभी पड़ोसी राज्यों से वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से पहले ही रोकने को कहा है, ताकि जाम जैसी समस्या न हो। इसके अलावा, सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की जाएगी।


उद्घाटन कार्यक्रम में कई वीवीआईपी/वीआईपी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए है। पुलिस ने लोगों को जरूरत नहीं होने पर नई दिल्ली इलाके से बचने की सलाह दी है। हालांकि नई दिल्ली में ट्रैफिक चलता रहेगा। संसद भवन के उद्घाटन के चलते सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक कुछ मार्ग प्रभावित रहेंगे या फिर ट्रैफिक भारी रहेगा।

नियंत्रित क्षेत्र
नई दिल्ली जिले के क्षेत्र को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा। केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली जिले में जाने की अनुमति होगी।

प्रतिबंधित क्षेत्र
मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड गोलचक्कर(आर/ए), तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, आर/ए गोल डाक खाना, अशोक रोड, आर/ए पटेल चौक, अशोक रोड, आर/ए विंडसर प्लेस, जनपथ, आर/ए एमएलएनपी से घिरा क्षेत्र, अकबर रोड, आर/ए गोल मेथी, अकबर रोड, आर/ए जीकेपी, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए तीन मूर्ति और मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड को विनियमित क्षेत्र माना जाएगा। केवल सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को इस क्षेत्र के भीतर आने-जाने की अनुमति होगी।

लोग ट्रैफिक के बारे में अपडेट लेते रहें
आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें। यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें। सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। साथ ही दिल्ली यातायात पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, वेबसाइट और हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें।

सिविल सेवा उम्मीदवार समय से पहुंचे
सिविल सेवा के उम्मीदवार, जिनके परीक्षा केंद्र नई दिल्ली जिले में स्थित हैं, से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना थोड़ी जल्दी बना लें और असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय लेकर सेंटर पहुंचे।

Share:

Next Post

GT vs MI : शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी को लेकर खोला राज, बताया कैसे समझे उनका दिन है आज

Sat May 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । शुभमन गिल के लिए आईपीएल का 16वां सीजन अभी तक उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ सीजन साबित हुआ है. गिल ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले (qualifier match) में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सिर्फ 60 गेंदों में 129 रनों की बेहतरीन पारी खेल दी. यह इस सीजन गिल के बल्ले से तीसरी […]