क्राइम देश

सुसाइड रोकने का नया प्लान, फंदे से लटकते ही पंखा आ जाएगा नीचे

कोटा (Kota)। घर हो या ऑफिस या पड़ोस में कई बार आपने चर्चा सुनी होगी कि फला आदमी ने पंखें से लटकर सुसाइड (quota) कर ली। ऐसी खबर को सुनकर आपको दुख तो होता ही होगा, साथ में चिंता भी रहती होगी कि आपका कोई परिचित इस तरह की हरकत न कर दें, ऐसे में कोटा प्रशासन ने सुसाइड रोकने के लिए एक प्लान बनाया है।

कोटा के सभी हॉस्टल और पीजी के कमरों में अब स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाए जाएंगे। यानी एक ऐसा पंखा जिसमें स्प्रिंग लगा होगा। वजन पड़ते ही यह पंखा नीचे आ जाएगा। जैसे ही कोई छात्र फंदे से लटकने की कोशिश करेगा, स्प्रिंग लोडेड पंखा छत से अलग हो जाएगा।



एक्सपर्ट का कहना है कि इससे सुसाइड के मामले में कमी आएगी। इस पंखे का एक डेमो वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स पंखे में फंदा बांधकर सुसाइड करने की कोशिश करता है। लेकिन जैसे ही वो पंखे से लटकता है, पंखा अपने आप नीचे आने लगता है। पंखा तब तक नीचे आता है जब तक शख्स जमीन पर नहीं पहुंच जाता।
स्प्रिंग लोडेड पंखे का डेमो वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। आदिवासी डॉट कॉम नाम के यूजर ने लिखा, ‘एक शेर याद आ रहा है। गालिब ताउम्र ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा। अरे बेवकूफों, पंखे नहीं काम करेंगे तो वे दूसरा विकल्प खोजेंगे। समस्या को समझ कर उनकी काउंसलिंग करवाना ज्यादा जरूरी है।’

अपूर्व ने लिखा, ‘यार हद है… असल वजह तो प्रेशर है, पंखा नहीं है। कुछ भी चल रहा है।’ जोशी ने लिखा, ‘अच्छा तो दिक्कत पंखे की थी। अब समस्या का हल हो जाएगा लगता है।’ बिट्टू ने लिखा, ‘पंखा नही, एजुकेशन सिस्टम बदलो।’ मोना ने लिखा, ‘ये पागलपन है।’ कई यूजर ने सुसाइड के असल वजहों पर ध्यान देने की अपील की है। बता दें कि बीते आठ महीनों में कोटा में 22 छात्रों ने सुसाइड कर लिया, इनमें से ज्यादातर छात्र NEET या JEE की तैयारी कर रहे थे।

Share:

Next Post

बाबर आजम से दोस्ती करनी पड़ी महंगी, पाकिस्तान टीम से हुआ बाहर, कहा- वह मुझे क्यों...

Sat Aug 19 , 2023
नई दिल्ली: बाबर आजम दिग्गज बल्लेबाज के अलावा अभी पाकिस्तान टीम के कप्तान भी हैं. लेकिन उनकी दोस्ती किसी खिलाड़ी पर भारी पड़ जाए, तो इसे लेकर चर्चा होगी ही. पाकिस्तान के लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने कहा कि बाबर से दोस्ती के चलते उन्हें फायदा होने की जगह नुकसान अधिक हुआ है. सबको ये […]