व्‍यापार

सोमवार को लॉन्‍च होगा आयकर विभाग का नया पोर्टल, जल्‍द मिलेगा रिफंड

 

नई दिल्‍ली। आयकर विभाग (Income tax department) का नया वेब पोर्टल (Web Portal) सोमवार, 7 जून को लॉन्‍च करेगा।  इस पर करदाता ऑनलाइन (Online) विवरण प्रस्‍तुत कर सकेंगे। आयकर विभाग (Income tax department) का ये पोर्टल प्रस्‍तुत विवरण की तत्‍काल प्रोसेसिंग (पक्के अभिलेखन) की सुविधा से जुड़ा होगा, जिससे कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जा सकेगी। आयकर विभाग ने ट्वीट कर यह  जानकारी दी। 

केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुताबिक आयकर विभाग (Income tax department) का www.incometax.gov.in पोर्टल (इनकमटैक्स.जीओवी.इन) 7 जून  को शुरू किया जाएगा। सीबीडीटी (CBDT) ने कहा कि इस नए पोर्टल से करदाताओं को आयकर विवरण प्रस्तुत (RTI File) करने में सहजता का अनुभव होगा।


इसके अलावा सीबीडीटी (CBDT) एक नई कर भुगतान प्रणाली भी 18 जून को शुरू करने जा रहा है। आयकर विभाग नया पोर्टल लॉन्‍च करने के बाद मोबाइल ऐप भी जारी करेगा, ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें।

उल्‍लेखनीय है कि आयकर विभाग ने नया पोर्टल लॉन्‍च करने के लिए पिछले एक से छह जून तक के लिए ऑनलाइन आइटीआर फाइलिंग की सुविधा बंद की थी। सोमवार, 7 जून से नया पोर्टल लॉन्‍च होने के बाद आइटीआर फाइलिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी।    

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में कल से दी जाएगी ढील, दिल्ली में ऑड-ईवन रूल से खुलेंगे बाजार

Sun Jun 6 , 2021
दिल्ली/मुंबई। दिल्ली में कोविड-19 (Delhi Covid-19 Cases) के सुधरते हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) लॉकडाउन (Lockdown) में और छूट देने की घोषणा करते हुए कहा कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी तथा बाजार और मॉल ऑड-ईवन नियम के आधार पर खुलेंगे. वहीं, महाराष्ट्र सरकार […]