बड़ी खबर व्‍यापार

वित्त वर्ष 2022-23 में सहकारी संस्थाओं के लिए नई योजनाएं लाई जायेंगी : अमित शाह

नई दिल्ली। सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation) इस वर्ष सहकारी (कोऑपरेटिव) संस्थाओं (Co-operative Societies) के लिए नई योजनाएं लेकर आएगा। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Cooperation Minister Amit Shah) ने बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उक्त जानकारी दी है।

गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि वर्तमान में देश के सहकारी क्षेत्र के विकास के लिए केवल एक कृषि सहकारिता पर केन्द्रीय एकीकृत योजना चल रही है।


उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों के विकास के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के कार्यक्रमों को सहायता, सहकारी शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए सहायता और राष्ट्रीय सहकारी संघों को सहायता प्रदान की जा रही है।

शाह ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 से आगे की योजनाओं की शुरुआत किए जाने पर विचार है। मंत्रालय पहले ही अपने अधीन राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) और सोसाइटी राष्ट्रीय सहकारिता प्रशिक्षण परिषद (एनसीसीटी) के माध्यम से कार्य कर रहा है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शाह ने बताया कि मंत्रालयों, विभागों और राज्य सरकारों सहित विभिन्न हितधारकों के परामर्श पर सरकार नई सहकारिता नीति तैयार रही है। प्रस्तावित नीति देशभर में सहकारी समितियों को बढ़ावा देने मजबूत करने और विकास के लिए केन्द्र व राज्यों की योजनाओं और कार्यों की रूपरेखा में काम करेगी। नीति के लिए 10 मंत्रालयों, 6 राज्यों और 35 हितधारकों से सुझाव प्राप्त हुए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

economic survey : इस सरकारी पोर्टल पर मिल रहा सस्ता सामान

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्ली। अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट ( Flipkart) जैसे ई-कॉमर्स पोर्टल (E-commerce portals) की तरह सरकारी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट प्लेस GeM (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लस) है, जहां पर आपको कम कीमत में सामान मिल सकता है। आर्थिक सर्वे (economic survey) 2021-22 के मुताबिक, GeM सहित अलग-अलग पोर्टलों पर उपलब्ध 22 प्रोडक्ट्स की तुलना की गई है, जिसमें GeM […]