उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नई सोनोग्राफी मशीनें आई लेकिन जाँच करे कौन

  • जिला अस्पताल प्रबंधन ने संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग से की है मांग-प्रस्ताव भेजा

उज्जैन। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए दो नई सोनोग्राफी मशीन स्वास्थ्य विभाग से मिली है। परंतु इनके संचालन के लिए अभी सोनोलॉजिस्ट नियुक्त नहीं हुए हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव भेजकर स्वास्थ्य विभाग से इसकी मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि 700 बिस्तरों के सरकारी जिला अस्पताल तथा 450 बेड के चरक अस्पताल और 230 बेड के माधवनगर सरकारी अस्पताल में कोरोना महामारी के बाद से स्वास्थ्य सुविधाओं में कुछ सुधार हुआ है लेकिन आधुनिक मूलभूत सुविधाओं की अभी भी दरकार है। संभाग के सबसे बड़े सरकारी जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन की सुविधा नहीं है। यही हाल माधवनगर सरकारी अस्पताल का है। यहां भी मरीजों को सोनोग्राफी के लिए बाहर जांच करानी पड़ रही है। हालांकि मातृ शिशु चरक अस्पताल में सोनोग्राफी जांच की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन जिला अस्पताल और माधवनगर अस्पताल में सोनोग्राफी जांच सुविधा नहीं होने से मरीज सालों से परेशान है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिला अस्पताल तथा माधवनगर अस्पताल के लिए दो नई सोनोग्राफी मशीन मिल गई है। सिविल सर्जन डॉ. पी.एन. वर्मा का कहना है कि जिला अस्पताल और माधवनगर अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। शासन की ओर से भेजी गई दो नई सोनोग्राफी मशीनें प्राप्त हो चुकी है। इनमें से एक मशीन को जिला अस्पताल और दूसरी को माधव नगर अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनके संचालन के लिए शासन को दो नए सोनोलॉजिस्ट पदस्थ करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही उनकी नियुक्ति होने के बाद दोनों अस्पतालों में मरीजों के लिए सोनोग्राफी सेवा शुरू कर दी जाएगी।


निजी सेंटरों पर दाम अधिक
जिला अस्पताल और माधवनगर अस्पताल में सोनोग्राफी जांच सुविधा नहीं होने के कारण यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों से लेकर पसूताओं तक को सोनोग्राफी के लिए शहर के निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर कई वर्षों से जांच कराना पड़ रही है। इसी बात का फायदा निजी सोनोग्राफी सेंटर संचालक उठा रहे हैं। पेट संबंधी सामान्य बीमारी की जांच के लिए भी मरीजों से न्यूनतम 1500 से 2000 हजार रुपए तक की राशि वसूली जा रही है। गरीब सरकारी अस्पताल में उपचार के बावजूद वहां सुविधा नहीं होने से यह परेशानी उठा रहे हैं। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इन प्रायवेट जाँच वालों की कभी कोई शिकायत होती है तो जाँच नहीं होती।

Share:

Next Post

नागदा-खाचरौद विधानसभा के आधा दर्जन गाँवों में होंगे नल जल योजना के कार्य

Thu Sep 8 , 2022
सांसद फिरोजिया ने किये 516 लाख रुपये के भूमिपूजन नागदा। नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवों में विभिन्न विकास कार्य आगामी दिनों में होंगे और इससे क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधा मिलने लगेगी। बीते दिन सांसद अनिल फिरोजिया ने 516 लाख 45 हजार रुपये के नल जल योजना के तहत होने वाले कामों […]