खेल

न्यूजीलैंड के लिए 300 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने टिम साउदी

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने वाले तीसरे कीवी गेंदबाज बन गए हैं। साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन यह कारनामा किया। उन्होने चौथे दिन शान मसूद (0) और हैरिस सौहेल (9) के विकेट हासिल किए।

साउथी से पहले रिचर्ड हेडली और डैनियल विटोरी न्यूजीलैंड के लिए 300 विकेट ले चुके हैं। हेडली के नाम 86 मैचों में 431 विकेट हैं, जबकि विटोरी ने 113 टेस्ट मैचों में 362 विकेट लिए थे।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 71 रन है, और उन्होने अपने तीन विकेट खो दिए हैं। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 373 रनों के लक्ष्य से पाकिस्तान अभी भी 302 रन दूर है। अजहर अली 34 और फवाद आलम 21 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले, न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन विलियमसन (129) के शानदार शतक के दम पर पहली पारी में सभी विकेट खोकर 431 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 239 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 192 रनों की लीड मिली थी।

इसके बाद, न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 180 रन पर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम लैथम (53) और टॉम ब्लंडेल (64) ने हॉफ-सेंचुरी मारी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ : 10 जनवरी को देश के 100 से ज्यादा जिलों में क्रिकेट का महाकुम्भ

Wed Dec 30 , 2020
रायपुर। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आगामी 10 जनवरी को देश के 25 से ज्यादा प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 100 से ज्यादा जिलों में टेनिस क्रिकेट के खेल का महाकुम्भ एक ही दिन, एक ही समय पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्य अरुणाचल, असम, […]