इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम

शहर की कचरा गाड़ी में सूटकेस में बंद मिला नवजात का शव


इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में एक नवजात बच्चे का भ्रूण (newborn baby fetus) सूटकेस में बंद कचरा गाड़ी में मिला है. घटना की सूचना के बाद एरोड्रम पुलिस (aerodrome police) मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मंगलवार को साहू नगर व पंचवटी नगर (Sahu Nagar and Panchavati Nagar) के इलाकों में बच्ची के बारे में पूछताछ की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर भी जांच की कोशिश कर रही है.

भ्रूण की उम्र 6 से 7 माह की बताई जा रही है. उसे कॉलीथिन में लपेटकर सूटकेस में भरा दया था. इसका खुलासा तब हुआ जब कचरा कलेक्शन वाहन कचरा प्लांट पर पहुंच गया. वहां कर्मचारियों ने सूटकेस के जांच की चो पता चला की उसमें शव है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कचरा प्लांट पर कचरा कलेक्शन वाहन कचरा खाली करने के लिए प्लांट पर पहुंचा था. जहां गिला और सूखा कचरा अलग-अलग किया जा रहा था. उसी दौरान एक पन्नी की थैली में छोटा सूटकेस मिला. उसे खोल कर देखा तो उसमें 6 से 7 महीने का एक बच्चे का भ्रूण निकला है.


सूचना पर तत्काल एरोड्रम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं कलेक्शन वाहन के ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने साहू नगर और पंचवटी नगर से कचरा कलेक्शन करना बताया है, फिलहाल जांच में यह बात का सामने आई कि किसी महिला द्वारा अपना अवैध गर्भ छुपाने के उद्देश्य यह घिनौना कृत्य किया है.

पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. एसीपी राजीव भदोरिया ने बाताया कि अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जांच के बाद जो भी मामला सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Share:

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता का आश्वासन दिया मधुसूदन मिस्त्री ने

Wed Oct 12 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (CCEA) के अध्यक्ष (President) मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में (In the Election of Congress President) मतपत्र की गोपनीयता (Confidentiality of Ballot Paper) का आश्वासन दिया (Assures) । मतदाताओं के पहचाने जाने की आशंकाओं को दूर करते हुए बुधवार को पार्टी के […]