बड़ी खबर

‘एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में होगा अगला चुनाव, संपर्क में हैं उद्धव गुट के विधायक’- महाराष्ट्र के मंत्री का दावा

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच शिंदे गुट के नेता और मंत्री उदय सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि जो भी ये सोच रहे हैं कि शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाएगा, तो वो जान लें कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल दल एकनाथ शिंदे के ही नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे और अगले चुनाव तक यही रहेगा. सामंत ने ये भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे गुट के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं और जल्द शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं.

शिंदे के नेतृत्व में होगा चुनाव- सामंत
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि अजित दादा NCP के साथ महायुति में शामिल हो चुके हैं. अब उनके शामिल होने के बाद वो मुख्यमंत्री बन जाएंगे और एकनाथ शिंदे इस्तीफा देंगे ये सब जो लोग बोल रहे हैं वो कभी नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा, महाराष्ट्र में बीजेपी के सर्वेसर्वा देवेंद्र फडणवीस कई बार बोल चुके हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ही आगे चुनाव होगा.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने भी ऐसा कहा है कि एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद को खतरा है ऐसा कुछ विरोधी बोल रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नही है. जब सावंत से बोला गया कि क्या उद्धव गुट के कुछ विधायक घर वापसी कर सकते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे के साथ के 13 में से 6 लोग मेरे संपर्क में हैं और उनसे बात चल रही है, जो हमारे साथ आना चाहते हैं.

तीनों नेता लेंगे सीट शेयरिंग पर फैसला
शिंदे गुट के मंत्री ने कहा कि कोई समझौते वाली बात नहीं है, अगर एनसीपी साथ आती है तो इससे हमारी ताकत बढ़ती है. भारत गोगावहले ने कहा था आधी रोटी खाएंगे क्यूंकि कोई साथ आया है तो बंटवारा तो होना ही है. पार्टी नेताओं का काम है मोरल सपोर्ट देना, तीनों नेता बैठकर बात करेंगे फिर तय होगा कितनी सीट पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जहां से मैं चुनकर आता हूं वहां से अजित दादा क्यों आएंगे. यह आपसी चर्चा का विषय है कि किसे कहां से चुनाव में खड़ा होना है.

सामंत ने कहा कि कैबिनेट एक्सपेंशन में देरी एक स्ट्रेटजी है. सीएम के नेतृत्व में ही सब हुआ है. उदय सामंत ने कहा कि हमारे विधायकों के साथ अजित पवार के नेताओं ने भी ये बयान दिया है कि मोदी जी के नेतृत्व में सभी साथ हैं. कौन इंजन है और कौन बोगी इस पर मैं नहीं कहूंगा, लेकिन तीनों दलों के नेता अपने आप में सक्षम हैं.

Share:

Next Post

12 राज्यों के BJP नेताओं की गुवाहाटी में बड़ी बैठक, लोकसभा की 142 सीटों पर नजर

Thu Jul 6 , 2023
नई दिल्ली: बीजेपी के पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 12 राज्यों के वरिष्ठ नेताओं ने 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में रणनीति बनाने के लिए गुरुवार (6 जुलाई) को असम में एक बैठक की. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी. एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा, […]